धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा कस्बे के 2 ई-मित्र सेंटरों पर जिला कलेक्टर ने सीएचसी आउटडोर मरीज पर्ची के रजिस्ट्रेशन का उद्घाटन किया. ई-मित्रों पर मरीजों के लिए रजिस्ट्रेशन पर्ची मिलने से अब अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन के लिए लगने वाली लंबी-लंबी कतारों से लोगों को निजात मिल सकेगी.
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि सीएचसी पर आने वाले मरीजों की भीड़ को देखते हुए अब ई-मित्र सेंटरों पर भी मरीजों को ओपीडी रजिस्ट्रेशन पर्ची मिल सकेगी, जिससे अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लगने वाली लंबी-लंबी कतार से लोगों को काफी निजात मिलेगी. उन्होंने बताया कि इसके द्वारा लोगों को 7 दिन पहले ही एडवांस में रजिस्ट्रेशन पर्ची लेने का भी लाभ मिल सकेगा.
पढ़ें- स्पेशल: टूरिज्म पर कोरोना का अटैक, घट रही विदेशी पर्यटकों की संख्या
राकेश ने बताया कि धौलपुर जिले के इस मॉडल को राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में लागू करने के लिए पत्र लिखा है. ई-मित्र सेंटर पर आउटडोर मरीज पर्ची का रजिस्ट्रेशन होने से एक ओर जहां लोगों को सीएचसी पर लगने वाली लंबी-लंबी कतारों से राहत मिलेगी, तो वहीं ई-मित्र संचालकों को भी एक नया रोजगार का अवसर मिल सकेगा.
जिला कलेक्टर ने बताया कि धौलपुर जिले के इस मॉडल को जल्दी ही प्रदेश के अन्य सभी जिलों में लागू किया जाएगा. आयोजित कार्यक्रम में धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के साथ राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी संतोष कुमार गोयल, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. महेश वर्मा, राजाखेड़ा सीएचसी प्रभारी डॉ धीरेंद्र दुबे, राजाखेड़ा थानाधिकारी राजाराम गुर्जर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.