ETV Bharat / state

धौलपुर में घर-घर हुई नव दुर्गा की स्थापना, मंदिरों के पट रहे बंद

धौलपुर में मंगलवार को कोरोना की दूसरी लहर के मध्य चैत्र की नवदुर्गा की घर घर स्थापना की गई. कोरोना गाइडलाइन के कारण श्रद्धालुओं की ओर से घरों में भी आदि शक्ति माता भवानी की आस्था पूर्वक पूजा अर्चना की गई. जिले के देवी माता के मंदिरों के कोरोना की बजह से पट बंद रखे गए है. मंदिर पर तैनात पूजारियों की ओर से ही माता की स्थापना कराकर पूजा भक्ति की गई है.

धौलपुर में कोरोना को लेकर पट बंद, temple closed in Dholpur for corona
धौलपुर में कोरोना को लेकर पट बंद
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 11:45 AM IST

धौलपुर. देश भर में मंगलवार को चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के अवसर पर आदि शक्ति देवी मां नवदुर्गा की घर-घर स्थापना की गई. सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइड लाइन की पालना में जिला प्रशासन के निर्देश में मंदिरों के पट बंद रहे. जिससे श्रद्धालुओं की ओर से घरों में ही पूजा अर्चना की गई.

धौलपुर में कोरोना को लेकर पट बंद

नवदुर्गा के स्थापना के मौके पर महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की ओर से घर-घर व्रत उपवास रखे गए है. खासकर महिलाओं की ओर से नव दिन तक उपवास रखे जाएंगे. मंदिरों पर पट बंद होने पर भी कुछ आस्थावादी श्रद्धालु महिलाएं पहुंच गई. जिन्होंने मंदिर के बाहर से ही पूजा अर्चना की. शास्त्री शिवकुमार शर्मा ने बताया कि आज मंगलवार से चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा की नवदुर्गा की स्थापना शुरू हुई है. कोरोना के कारण राज्य सर्कार के निर्देश में मंदिरों के पट बंद रखे है. उन्होंने कहा श्रद्धालु घरों में रहकर ही पूजा अर्चना एवं व्रत उपवास रखे.

धौलपुर में कोरोना को लेकर पट बंद, temple closed in Dholpur for corona
धौलपुर में नव दुर्गा की स्थापना

पढ़ें- बोर्ड भाजपा का और कांग्रेस 'खेला' कर गई, जानिये पूरा माजरा

उन्होंने कहा सरकार की ओर से कोविड की जारी की गई गाइडलाइन की सभी पालना करें, संक्रमण का खतरा लगतार बढ़ रहा है. ऐसे में समाज के लोग जागरूक रहकर बिशेष सावधानी बरतें, जिससे संक्रमण से बचा जा सके.

धौलपुर. देश भर में मंगलवार को चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के अवसर पर आदि शक्ति देवी मां नवदुर्गा की घर-घर स्थापना की गई. सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइड लाइन की पालना में जिला प्रशासन के निर्देश में मंदिरों के पट बंद रहे. जिससे श्रद्धालुओं की ओर से घरों में ही पूजा अर्चना की गई.

धौलपुर में कोरोना को लेकर पट बंद

नवदुर्गा के स्थापना के मौके पर महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की ओर से घर-घर व्रत उपवास रखे गए है. खासकर महिलाओं की ओर से नव दिन तक उपवास रखे जाएंगे. मंदिरों पर पट बंद होने पर भी कुछ आस्थावादी श्रद्धालु महिलाएं पहुंच गई. जिन्होंने मंदिर के बाहर से ही पूजा अर्चना की. शास्त्री शिवकुमार शर्मा ने बताया कि आज मंगलवार से चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा की नवदुर्गा की स्थापना शुरू हुई है. कोरोना के कारण राज्य सर्कार के निर्देश में मंदिरों के पट बंद रखे है. उन्होंने कहा श्रद्धालु घरों में रहकर ही पूजा अर्चना एवं व्रत उपवास रखे.

धौलपुर में कोरोना को लेकर पट बंद, temple closed in Dholpur for corona
धौलपुर में नव दुर्गा की स्थापना

पढ़ें- बोर्ड भाजपा का और कांग्रेस 'खेला' कर गई, जानिये पूरा माजरा

उन्होंने कहा सरकार की ओर से कोविड की जारी की गई गाइडलाइन की सभी पालना करें, संक्रमण का खतरा लगतार बढ़ रहा है. ऐसे में समाज के लोग जागरूक रहकर बिशेष सावधानी बरतें, जिससे संक्रमण से बचा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.