ETV Bharat / international

अमेरिका: 27 साल की लेविट बनेंगी व्हाइट हाउस की नई प्रेस सेक्रेटरी - KAROLINE LEAVITT

नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 27 वर्षीय कैरोलिन लेविट को व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया है.

US Trump names Karoline Leavitt White House press secretary
कैरोलिन लेविट व्हाइट हाउस की नई प्रेस सेक्रेटरी नियुक्त (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2024, 10:02 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका में नई सरकार के गठन के लिए मंत्रियों समेत अन्य अहम पदों के लिए चयन की प्रक्रिया जारी है. इसी क्रम में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के रूप में कैरोलिन लेविट का चयन किया. कहा जा रहा है कि लेविट व्हाइट हाउस में सबसे कम उम्र की प्रवक्ता होंगी

कैरोलिन लेविट ने ट्रंप के 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति अभियान के लिए राष्ट्रीय प्रेस सचिव की भूमिका निभाई. वहीं, इससे पहले ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान व्हाइट हाउस के सहायक प्रेस सचिव के रूप में ट्रंप प्रशासन का हिस्सा रही थीं.

ट्रंप ने कैरोलिन लेविट के कामों की काफी प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि उन्हें व्हाइट हाउस प्रेस सचिव के रूप में चयन कर खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि लेविट 'स्मार्ट, सख्त और एक बेहद प्रभावी संचारक साबित हुई हैं. कैरोलिन लेविट इस पद पर बेहतर प्रदर्शन करेंगी इसका उन्हें पूरा भरोसा है.

कैरोलिन लेविट ने मेरे ऐतिहासिक अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव के रूप में बेहतरीन काम किया और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वह व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के रूप में काम करेंगी. लेविट अमेरिकी लोगों तक हमारा संदेश पहुंचाने में मदद करेंगी, क्योंकि हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे.

इससे पहले अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने अभियान प्रवक्ता स्टीवन चेउंग को व्हाइट हाउस के संचार निदेशक के रूप में चुना. साथ ही सर्जियो गोर को राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय का नेतृत्व करने के लिए नामित किया था.
इस बीच गुरुवार को ट्रंप ने जॉर्जिया के पूर्व कांग्रेसी डग कोलिन्स को अमेरिका के अगले वेटरन अफेयर्स सेक्रेटरी के रूप में नामित किया. ट्रंप ने अगले अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री के रूप में रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर के नाम की भी घोषणा की.

ये भी पढ़ें- ट्रंप ने चेउंग को व्हाइट हाउस का संचार निदेशक तो बर्गम को बनाया गृह मंत्री

वाशिंगटन: अमेरिका में नई सरकार के गठन के लिए मंत्रियों समेत अन्य अहम पदों के लिए चयन की प्रक्रिया जारी है. इसी क्रम में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के रूप में कैरोलिन लेविट का चयन किया. कहा जा रहा है कि लेविट व्हाइट हाउस में सबसे कम उम्र की प्रवक्ता होंगी

कैरोलिन लेविट ने ट्रंप के 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति अभियान के लिए राष्ट्रीय प्रेस सचिव की भूमिका निभाई. वहीं, इससे पहले ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान व्हाइट हाउस के सहायक प्रेस सचिव के रूप में ट्रंप प्रशासन का हिस्सा रही थीं.

ट्रंप ने कैरोलिन लेविट के कामों की काफी प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि उन्हें व्हाइट हाउस प्रेस सचिव के रूप में चयन कर खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि लेविट 'स्मार्ट, सख्त और एक बेहद प्रभावी संचारक साबित हुई हैं. कैरोलिन लेविट इस पद पर बेहतर प्रदर्शन करेंगी इसका उन्हें पूरा भरोसा है.

कैरोलिन लेविट ने मेरे ऐतिहासिक अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव के रूप में बेहतरीन काम किया और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वह व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के रूप में काम करेंगी. लेविट अमेरिकी लोगों तक हमारा संदेश पहुंचाने में मदद करेंगी, क्योंकि हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे.

इससे पहले अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने अभियान प्रवक्ता स्टीवन चेउंग को व्हाइट हाउस के संचार निदेशक के रूप में चुना. साथ ही सर्जियो गोर को राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय का नेतृत्व करने के लिए नामित किया था.
इस बीच गुरुवार को ट्रंप ने जॉर्जिया के पूर्व कांग्रेसी डग कोलिन्स को अमेरिका के अगले वेटरन अफेयर्स सेक्रेटरी के रूप में नामित किया. ट्रंप ने अगले अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री के रूप में रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर के नाम की भी घोषणा की.

ये भी पढ़ें- ट्रंप ने चेउंग को व्हाइट हाउस का संचार निदेशक तो बर्गम को बनाया गृह मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.