ETV Bharat / entertainment

WATCH: बिग बॉस 18 में डॉली चायवाले ने पिलाई चाय, सलमान ने ली अश्नीर ग्रोवर की क्लास, बोले- ये क्या दोगलापन है - BIGG BOSS 18

बिग बॉस 18 में डॉली चायवाला की एंट्री हो गई है और इधर, वीकेंड का वार में सलमान अश्नीर ग्रोवर की क्लास लेंगे. देखें वीडियो

Dolly Chaiwala in Bigg Boss 18
बिग बॉस 18 में डॉली चायवाला (IANS/Show Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 16, 2024, 10:13 AM IST

हैदराबाद : सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 18 में वर्ल्डफेमस डॉली चायवाला की एंट्री हो रही है. इस बात की जानकारी खुद डॉली चायवाला ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी तस्वीर शेयर कर दी है. वहीं, डॉली चायवाला के साथ-साथ दो स्टार मेहमान की आज वीकेंड का वार एपिसोड में झलक देखने को मिलेगी. बीचे कुछ समय से सलमान खान शो से दूर थे और लोगों के मजा नहीं आ रहा था. अब सलमान खान ने वीकेंड का वार की शूटिंग शुरू कर दी है और इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान नजर आएंगे और इस बात फैंस बहुत खुश हैं. शो में भारत पे के फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अश्वीर ग्रोवरी एंट्री हुई है

डॉली चायवाला ने बनाई चाय

बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार से सामने वीडियो में सबसे पहले सलमान खान के शो में सोशल मीडिया पर वायरल बेसुरी सिंगर खुशी की एंट्री होती और वह अपने बेसुरी सुर वाले गानों से घरवालों की सिर में दर्द करती नजर आती हैं. वहीं, इसके बाद शो में डॉली चायवाला की एंट्री होती है और वह शो के कंटेस्टेंट बग्गा के साथ चाय बनाकर घरवालों के पिलाते हैं. वहीं, वीडियो के एंड में शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अश्नीर ग्रोवर की एंट्री होती है और सलमान खान उनकी जमकर क्लास लगाते हैं

सलमान ने लगाई शार्क टैंक के पूर्व जज की क्लास

गौरतलब है कि अश्वीर बिग बॉस 18 में बतौर वाइल्डकार्ड एंट्री कंटेस्टेंट बनकर आए हैं. प्रोमो में सलमान खान ने अश्वीर ग्रोवर के एटीट्यूट की क्लास लगाई और उन दिनों को याद कर सलमान खान ने अश्नीर से जवाब मांगा कि वह उनके बारे क्यों अनाप-शनाप बोल रहे थे. अश्वीर की सलमान खान के सामने बोलती बंद हो गई और वह भाईजान के सामने भीगी बिल्ली की तरह खडे़ नजर आए. इस पर सलमान ने कहा उस दिन तो आप बड़े एटीट्यूड में बोल रहे थे और अब उस ट्यून में बात नहीं कर रहे यह क्या दोगलापन है.

द साबरमती रिपोर्ट की स्टारकास्ट

वहीं, आज रिलीज हुई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की स्टारकास्ट विक्रांत मैसी और राशि खन्ना बतौर मेहमान बिग बॉस 18 में नजर आने वाले हैं. यानि सलमान खान के वीकेंड का वार में कमबैक से कई एक्साइटिंग चीजें घर में होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

BB18: घर में पायजामा पार्टी, करणवीर ने चुम से कही दिल की बात, श्रुतिका की दोस्ती में कैसे आई दरार

BB 18: विवियन ने खोला राज, आखिर क्यों हैं वह 'बिग बॉस का लाडला', सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़े तार

हैदराबाद : सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 18 में वर्ल्डफेमस डॉली चायवाला की एंट्री हो रही है. इस बात की जानकारी खुद डॉली चायवाला ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी तस्वीर शेयर कर दी है. वहीं, डॉली चायवाला के साथ-साथ दो स्टार मेहमान की आज वीकेंड का वार एपिसोड में झलक देखने को मिलेगी. बीचे कुछ समय से सलमान खान शो से दूर थे और लोगों के मजा नहीं आ रहा था. अब सलमान खान ने वीकेंड का वार की शूटिंग शुरू कर दी है और इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान नजर आएंगे और इस बात फैंस बहुत खुश हैं. शो में भारत पे के फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अश्वीर ग्रोवरी एंट्री हुई है

डॉली चायवाला ने बनाई चाय

बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार से सामने वीडियो में सबसे पहले सलमान खान के शो में सोशल मीडिया पर वायरल बेसुरी सिंगर खुशी की एंट्री होती और वह अपने बेसुरी सुर वाले गानों से घरवालों की सिर में दर्द करती नजर आती हैं. वहीं, इसके बाद शो में डॉली चायवाला की एंट्री होती है और वह शो के कंटेस्टेंट बग्गा के साथ चाय बनाकर घरवालों के पिलाते हैं. वहीं, वीडियो के एंड में शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अश्नीर ग्रोवर की एंट्री होती है और सलमान खान उनकी जमकर क्लास लगाते हैं

सलमान ने लगाई शार्क टैंक के पूर्व जज की क्लास

गौरतलब है कि अश्वीर बिग बॉस 18 में बतौर वाइल्डकार्ड एंट्री कंटेस्टेंट बनकर आए हैं. प्रोमो में सलमान खान ने अश्वीर ग्रोवर के एटीट्यूट की क्लास लगाई और उन दिनों को याद कर सलमान खान ने अश्नीर से जवाब मांगा कि वह उनके बारे क्यों अनाप-शनाप बोल रहे थे. अश्वीर की सलमान खान के सामने बोलती बंद हो गई और वह भाईजान के सामने भीगी बिल्ली की तरह खडे़ नजर आए. इस पर सलमान ने कहा उस दिन तो आप बड़े एटीट्यूड में बोल रहे थे और अब उस ट्यून में बात नहीं कर रहे यह क्या दोगलापन है.

द साबरमती रिपोर्ट की स्टारकास्ट

वहीं, आज रिलीज हुई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की स्टारकास्ट विक्रांत मैसी और राशि खन्ना बतौर मेहमान बिग बॉस 18 में नजर आने वाले हैं. यानि सलमान खान के वीकेंड का वार में कमबैक से कई एक्साइटिंग चीजें घर में होने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

BB18: घर में पायजामा पार्टी, करणवीर ने चुम से कही दिल की बात, श्रुतिका की दोस्ती में कैसे आई दरार

BB 18: विवियन ने खोला राज, आखिर क्यों हैं वह 'बिग बॉस का लाडला', सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़े तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.