नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र में, रजनीगंधा चौराहे के पास रविवार को भीषण एक्सीडेंट में पांच लोग घायल हो गए. इसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. यह एक्सीडेंट कार और थ्री व्हीलर के बीच हुआ. इसमें कार में बैठे चार लोग और ऑटो चालक घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के अनुसार, रजनीगंधा चौराहे पर तेज गति से आ रही कार ने पहले थ्री व्हीलर को टक्कर मारी, इसके बाद कार डिवाइडर से जा टकराई. एक्सीडेंट के दौरान कार में बैठे चार लोग और ऑटो चालक भी घायल हो गया. हादसा सेक्टर 19 पुलिस चौकी के सामने हुआ था, जिसके कारण पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में से दो की हालत नाजुक बनी हुई है, उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घायल के परिजनों को सूचना दे दी है और वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को फिर से शुरू कर दिया है.
इस संबंध में थाना फेस 1 के प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि घायलों को हर सम्भव सहायता दी जा रही है. सभी पहलुओं को ध्यान मे रखते हुए मामले की जांच की जा रही है. अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. तहरीर प्राप्त होने के बाद अन्य कानूनी कार्रवाई की जायेगी.