धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर पार्वती नदी पुल के पास एक बार फिर से बदमाशों का दुस्साहस देखने को मिला. जहां पांच बदमाशों ने रोडवेज बस में चढ़कर न्यायालय से पेशी कर वापस जा रहे कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को पुलिस की आंखों में मिर्ची फेंककर छुड़ाने का प्रयास किया.
पढ़ें- मोदी सरकार ही किसानों के सामने घुटने टेकेगी : टिकैत
बदमाशों ने बस में अंधाधुंध फायरिंग भी की, जिससे सवारियों में दहशत फैल गई, लेकिन बस में सवार सादे वर्दी में एक आरएसी का जवान और एक युवती बदमाशों से मुकाबला करने के लिए खड़ी हो गई. बदमाशों, युवती और आरएसी के जवान के मध्य हाथापाई शुरू हो गई.
मिर्ची लगने से चालानी गार्ड को दिखना बंद हो गया. इस दौरान बस में बैठी अन्य सवारियों का भी सहयोग मिल गया. जिससे बदमाशों के हाथ-पैर फूल गए और बस से कूद कर फरार हो गए. इस दौरान सवारियों ने एक बदमाश का हथियार भी छीन लिया. घटना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर एसपी केसर सिंह शेखावत सहित तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंच गए.
पढ़ें- विधानसभा में आज भी जारी रहेगी बजट पर चर्चा, वासुदेव देवनानी मामले पर सबकी रहेगी नजर
एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया धौलपुर जिले का कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का भरतपुर की सेवर जेल में बंद है. बुधवार को चालानी गार्ड बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को धौलपुर न्यायालय पेशी के लिए लाया था. उन्होंने बताया कि चालानी गार्ड बदमाश की पेशी कराकर वापस रोडवेज बस से भरतपुर के लिए रवाना हुआ था. लेकिन एनएच 123 पर जाखी गांव के पास रोडवेज बस में पांच बदमाश सवार हो गए. रोडवेज बस जैसे ही पार्वती नदी पुल के पास पहुंची, तो बदमाशों ने चालानी गार्ड की आंखों में मिर्ची फेंक दी.
बदमाशों ने बस चालक और परिचालक को तमंचा दिखाकर रोकने का प्रयास किया. दो बदमाशों ने रोडवेज बस में फायरिंग भी कर दी. चलानी गार्ड की आंखों में मिर्ची भरने से उनको दिखना बंद हो गया. बदमाशों ने अपने साथी धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान रोडवेज बस में सफ़र कर रहा आरएसी का जवान और एक युवती बदमाशों से मुकाबला करने के लिए खड़े हो गए. दोनों तरफ से हाथापाई शुरू हो गई.
पढ़ें- तलाक तलाक तलाक: भरतपुर के मेवात क्षेत्र में मोबाइल पर तीन तलाक देने का पहला मुकदमा हुआ दर्ज
इस दौरान अन्य सवारियों का भी सहयोग मिल गया. जिससे बदमाशों के हाथ पैर फूल गए. सवारियों ने एक बदमाश का हथियार भी छींन लिया. इस दौरान रोडवेज बस का चालक गाड़ी को भगाकर पुलिस थाने ले आया. आरएसी के जवान, एक युवती और अन्य सवारियों के साहस से बदमाश धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को छुड़ाने में कामयाब नहीं हो सके. उधर मामले की खबर एसपी केसर सिंह शेखावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा समेत आधा दर्जन से अधिक स्थानों का जाब्ता मौके पर पहुंच गया. एसपी ने बताया चार बदमाशों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित कर दी गई है.