बाड़ी (धौलपुर). जिले के सरमथुरा थाना इलाके के गांव आंगई में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने तोड़फोड़ कर शराब के ठेके के 2 सेल्समैनों पर हमला कर दिया. हमले में घायल दोनों सेल्समैनों को साथियों ने तत्काल निजी साधन से बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया, लेकिन दोनों घायलों की गंभीर हालत को देख ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय धौलपुर के ट्रॉमा वार्ड के लिए रेफर कर दिया है.
मामला यूं हैं कि सरमथुरा थाना क्षेत्र के गांव आंगई में राजवीर सिंह तोमर निवासी मुरैना के नाम से देशी व अंग्रेजी शराब का ठेका आंगई में संचालित है. जहां मुरैना निवासी नीतेश भारद्वाज पुत्र रामसेवक भारद्वाज और कल्ला यादव पुत्र भोलाराम यादव सेल्समैन के रूप में शराब के ठेके पर काम करते हैं और गांव आंगई सरपंच राम लखन के मकान में किराए पर रहते हैं.
बीते रविवार की देर शाम को जब दोनों सेल्समैन अपने अन्य साथियों के साथ खाना खाकर अलग-अलग सोने की तैयारी कर रहे थे. तभी अचानक गांव आंगई की तरफ से आधा दर्जन से अधिक बदमाश एक सफेद कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठ कर आए और आते ही बिना कुछ कहे तोड़फोड़ करने लगे. जब मना किया तो उक्त बदमाश लोगों ने दोनों सेल्समैनों की बड़ी बेरहमी से लाठी डंडे और लात घूसों से मारपीट कर दी. इसी दौरान बदमाशों ने नीतेश भारद्वाज को कमरे की छत से नीचे धकेल दिया और मौके से रफूचक्कर हो गए.
पढ़ें- अजमेर : लूट के मामले में दो आरोपी देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
जब घटना की जानकारी अन्य साथीगण को हुई तो दोनों घायल सेल्समैनों को घायल अवस्था में निजी साधन के द्वारा बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर तैनात ड्यूटी चिकित्सकों ने तत्काल ही दोनों घायलों को भर्ती कर उपचार शुरू किया, लेकिन दोनों घायलों की गंभीर हालत को देख प्राथमिक उपचार देकर दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया.