ETV Bharat / state

धौलपुर में कोरोना योद्धा पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 51

author img

By

Published : May 29, 2020, 7:00 PM IST

धौलपुर में शुक्रवार को एक चिकित्सा कर्मी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. महिला चिकित्साकर्मी, बाड़ी सरकारी अस्पताल में कोरोना मरीजों की जांच और देखभाल कर रही थी. जिसके बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 51 हो गई है.

राजस्थान की खबर, dholpur news
धौलपुर में चिकित्सा कर्मी निकली कोरोना पॉजिटिव

धौलपुर. जिले में कोविड-19 संक्रमण विकराल रूप लेता जा रहा है. शुक्रवार को बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर तैनात लैब टेक्नीशियन महिला की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होने से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. चिकित्साकर्मी पिछले लंबे समय से बाड़ी सरकारी अस्पताल में कोरोना मरीजों की जांच और देखभाल कर रही थी. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को चिकित्सा विभाग को कोविड-19 पॉजिटिव प्राप्त हुई है. जिससे जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 51 पहुंच गया है. जिनमें से 27 को रिकवर कर चिकित्सा विभाग घर भेज चुका है.

धौलपुर में चिकित्सा कर्मी निकली कोरोना पॉजिटिव

गौरतलब है कि जिले में अब आमजन के साथ कोरोना से लड़ाई लड़ रहे वॉरियर्स भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर तैनात लैब टेक्नीशियन महिला की रिपोर्ट शुक्रवार को कोविड-19 पॉजिटिव प्राप्त हुई है. जिससे चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोपाल गोयल ने बताया कि कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई लैब टेक्नीशियन महिला की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही. कोरोना संक्रमित महिला के परिजनों के सैंपल लेकर उन्हें भी क्वॉरेंटाइन कराया जाएगा. उसके अलावा लैब टेक्नीशियन महिला ने सरकारी अस्पताल में लगातार सेवाएं दी थी. कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में जितने भी चिकित्सा विभाग के कार्मिक आए होंगे उन सभी के कोरोना टेस्ट कराए जाएंगे.

पढ़ें- धौलपुर: कोरोना महामारी की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त

गोयल ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से अब जिले में टोटल आंकड़ा 51 पहुंच गया है. जिनमें से 27 को रिकवर कर घर भेजा जा चुका है. 23 कोविड-19 पॉजिटिव का जिला अस्पताल और बाड़ी चिकित्सालय के कोरोना सेंटर में उपचार किया जा रहा है.

धौलपुर. जिले में कोविड-19 संक्रमण विकराल रूप लेता जा रहा है. शुक्रवार को बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर तैनात लैब टेक्नीशियन महिला की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होने से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. चिकित्साकर्मी पिछले लंबे समय से बाड़ी सरकारी अस्पताल में कोरोना मरीजों की जांच और देखभाल कर रही थी. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को चिकित्सा विभाग को कोविड-19 पॉजिटिव प्राप्त हुई है. जिससे जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 51 पहुंच गया है. जिनमें से 27 को रिकवर कर चिकित्सा विभाग घर भेज चुका है.

धौलपुर में चिकित्सा कर्मी निकली कोरोना पॉजिटिव

गौरतलब है कि जिले में अब आमजन के साथ कोरोना से लड़ाई लड़ रहे वॉरियर्स भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर तैनात लैब टेक्नीशियन महिला की रिपोर्ट शुक्रवार को कोविड-19 पॉजिटिव प्राप्त हुई है. जिससे चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोपाल गोयल ने बताया कि कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई लैब टेक्नीशियन महिला की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही. कोरोना संक्रमित महिला के परिजनों के सैंपल लेकर उन्हें भी क्वॉरेंटाइन कराया जाएगा. उसके अलावा लैब टेक्नीशियन महिला ने सरकारी अस्पताल में लगातार सेवाएं दी थी. कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में जितने भी चिकित्सा विभाग के कार्मिक आए होंगे उन सभी के कोरोना टेस्ट कराए जाएंगे.

पढ़ें- धौलपुर: कोरोना महामारी की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त

गोयल ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से अब जिले में टोटल आंकड़ा 51 पहुंच गया है. जिनमें से 27 को रिकवर कर घर भेजा जा चुका है. 23 कोविड-19 पॉजिटिव का जिला अस्पताल और बाड़ी चिकित्सालय के कोरोना सेंटर में उपचार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.