धौलपुर. राजधानी में कोरोना वायरस के मरीज मिलने से धौलपुर का चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है. इस संबंध में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर एडवाइजरी जारी की है, जिसे लेकर जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार ने कोरेना वायरस के मरीजों के लिए अलग से वार्ड भी बनाया गया है. इसके साथ ही जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन करते हुए दवाओं की भी व्यवस्थाएं की गई हैं.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मरीज राजस्थान में पाए जाने से जिले का चिकित्सा विभाग सतर्क को हो गया है. इसके चलते धौलपुर जिला अस्पताल में गुरुवार को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए चिकित्सकों को तैनात किया है. अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए अलग से वार्ड की स्थापना की गई है. विशेषज्ञ और स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की टीम भी गठित की गई है. वहीं, अस्पताल में सभी चिकित्सक मास्क लगाकर चिकित्सकीय सेवाएं दे रहे हैं.
पढ़ें- धौलपुर: गांव में गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा शिकायत पत्र
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर ने कहा कि राजस्थान सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना वायरस से बचाव के लिए दो अलग से वार्डों की व्यवस्था की गई है. कोरोना वायरस के मरीजों को उपचार देने के लिए पीपी किट मौजूद है. इसके तहत वायरस से बचाव के लिए संपूर्ण तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. उधर, कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों की बैठक लेकर एडवाइजरी जारी की है.
कोरोना वायरस के शिकार मरीजों के लक्षण
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज जुकाम खांसी बुखार वायरल और गले में दर्द से पीड़ित होगा. तेज बुखार आने के बाद मरीज के सीने में दर्द की शुरुआत हो जाती है. ऐसी स्थिति होने पर सामान्य मरीज गंभीरतापूर्वक चिकित्सकीय परामर्श लें, जिससे समय रहते बीमारी पर कंट्रोल किया जा सके.
पढ़ें- धौलपुरः NH-123 पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दोनों की मौत
वहीं, बीमारी के बचाव के बारे में कहा गया है कि कोरोना वायरस के पीड़ित मरीज से हाथ नहीं मिलाएं, उचित दूरी बनाए रखें, मुंह पर मास्क या रुमाल लगाकर ही बात करें. कोरोना वायरस एक संक्रमण बीमारी है, जिसका वायरस पास रहने से और बात करने से अधिक फैलता है.