धौलपुर. जिले के चिकित्सा और स्वाथ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य भवन में जिला स्तरीय मीडिया आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गोयल ने चिकित्सा विभाग की योजनाओं को आजमान तक पहुंचाने के लिए मिडिया का आभार व्यक्त किया.
पढ़ेंः धौलपुरः चिकित्सा विभाग की ओर लोगों को पिलाया गया दूध, नए वर्ष पर दारू नहीं दूध पीने का दिया संदेश
बता दें कि जिले के चिकित्सा और स्वस्थ विभाग ने खसरा और रूबेला में साल 2019 में सराहनीय काम किया था. जिसमें राजस्थान ने दोनों बीमारियों से बचाव में दूसरा स्थान हासिल किया है. 2020 में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने निमोनिया से बचाव के लिए कवायद शुरू कर दी है. साल 2020 में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग मिशन इंद्र धनुष का आगाज करने जा रहा है. जिसमे जिले को निमोनिया से मुक्त किया जाएगा. चिकित्सा विभाग न्यूमरोकोकल' वेक्सीन की शुरुआत करने जा रहा है. इस वेक्सीन के उपयोग से निमोनिया जैसी घातक बिमारी को जड़ से खत्म किया जाएगा.