ETV Bharat / state

फांसी पर झूलता मिला विवाहिता का शव, पीहर पक्ष ने जताई हत्या की आशंका

धौलपुर में रविवार को 32 वर्षीय विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. पीहर पक्ष ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

धौलपुर में मिला विवाहिता का शव, Married woman found dead in Dholpur
धौलपुर में मिला विवाहिता का शव
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 5:33 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव पुरैनी में 32 वर्षीय विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा स्थानीय पुलिस को मामले से अवगत कराया गया.

धौलपुर में मिला विवाहिता का शव

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही ससुराल वाले शव को छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर सैपऊ राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. विवाहिता के शव का पीहर पक्ष की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिया है. पीहर पक्ष ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें- भरतपुर: पुलिस पर बजरी माफियाओं की ओर से फायरिंग की घटनाओं के बाद अब बुलेट प्रूफ नाकाबंदी

प्रशिक्षु आरपीएस मुनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली कि थाना इलाके के गांव पुरैनी में 32 वर्षीय विवाहिता लक्ष्मी उर्फ दीक्षा फांसी के फंदे पर झूल रही है. मौके पर पहुंचकर महिला का शव कब्जे में लिया. विवाहिता के ससुराल जन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही फरार हो चुके थे. पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से परीक्षण किया. मौके पर एफएसएल टीम बुलाकर नमूने लिए हैं.

विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने स्थानीय राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. पुलिस ने मामले से विवाहिता के पीहर पक्ष को अवगत कराया. महिला की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के जोरा कस्बा निवासी परिजन स्थानीय सीएससी पर पहुंच गए. प्रकरण में परिजनों ने बताया 2 वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी तलाकशुदा बेटी लक्ष्मी उर्फ दीक्षा की शादी होरीलाल सविता के साथ हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर संपन्न की थी, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले जन दहेज लाने के लिए दबाव बनाने लगे.

पढ़ें- सीकर: IPL पर सट्टा लगाते हुए सटोरिया गिरफ्तार, करोड़ों का हिसाब किताब व लैपटॉप बरामद

विवाहिता का जेठ-जेठानी सास-ससुर और पति शारीरिक और मानसिक यातनाएं देकर परेशान करने लगे. पीहर पक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या फांसी का फंदा लगाकर की है. उधर पुलिस ने मृतका के शव का पीहर पक्ष की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव पुरैनी में 32 वर्षीय विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा स्थानीय पुलिस को मामले से अवगत कराया गया.

धौलपुर में मिला विवाहिता का शव

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही ससुराल वाले शव को छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर सैपऊ राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. विवाहिता के शव का पीहर पक्ष की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिया है. पीहर पक्ष ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.

पढ़ें- भरतपुर: पुलिस पर बजरी माफियाओं की ओर से फायरिंग की घटनाओं के बाद अब बुलेट प्रूफ नाकाबंदी

प्रशिक्षु आरपीएस मुनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली कि थाना इलाके के गांव पुरैनी में 32 वर्षीय विवाहिता लक्ष्मी उर्फ दीक्षा फांसी के फंदे पर झूल रही है. मौके पर पहुंचकर महिला का शव कब्जे में लिया. विवाहिता के ससुराल जन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही फरार हो चुके थे. पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से परीक्षण किया. मौके पर एफएसएल टीम बुलाकर नमूने लिए हैं.

विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने स्थानीय राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. पुलिस ने मामले से विवाहिता के पीहर पक्ष को अवगत कराया. महिला की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के जोरा कस्बा निवासी परिजन स्थानीय सीएससी पर पहुंच गए. प्रकरण में परिजनों ने बताया 2 वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी तलाकशुदा बेटी लक्ष्मी उर्फ दीक्षा की शादी होरीलाल सविता के साथ हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर संपन्न की थी, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले जन दहेज लाने के लिए दबाव बनाने लगे.

पढ़ें- सीकर: IPL पर सट्टा लगाते हुए सटोरिया गिरफ्तार, करोड़ों का हिसाब किताब व लैपटॉप बरामद

विवाहिता का जेठ-जेठानी सास-ससुर और पति शारीरिक और मानसिक यातनाएं देकर परेशान करने लगे. पीहर पक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या फांसी का फंदा लगाकर की है. उधर पुलिस ने मृतका के शव का पीहर पक्ष की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.