ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मृतक के भाई ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया

धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र स्थित सेवर गांव में एक 30 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो (Married woman dies under suspicious circumstances) गई. विवाहिता के मौत पर पीहर पक्ष ने ससुरालजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने पीहर पक्ष की शिकायत पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

Married woman dies under suspicious circumstances
बाड़ी सदर थाना क्षेत्र
author img

By

Published : May 20, 2022, 11:53 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव सेवर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया (Married woman dies under suspicious circumstances) है. विवाहिता की मौत की खबर सुन कर पीहर पक्ष में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची बाड़ी सदर थाना पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में कर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराकर पीहर पक्ष के सुपुर्द कर दिया है. वहीं मृतका के भाई ने शव पर चोट के निशान देख बाड़ी सदर थाने में ससुराली जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

मृतका के पीड़ित भाई अजीत भदौरिया पुत्र श्याम सिंह ठाकुर ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि पीड़ित के पिता ने उसकी छोटी बहन प्रवीना की शादी 20 अप्रैल 2014 को बाड़ी कस्बे के गांव सेवर में सम्पन्न की थी. पिता ने प्रवीना को नकद और सामान दिया था. आरोप है कि शादी के बाद से ही प्रवीना को ससुरालीजन कम दहेज लाने के लिए आए दिन मारपीट करते थे. रिपोर्ट में बताया है कि परवीना ने दहेज की खातिर तंग व परेशान करने की बात परिजनों को बताई. इस पर परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों को समझाया, लेकिन वह नहीं माने.

पढ़े:Dholpur Crime News : संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया दहेज के लिए गला दबाकर मारने का आरोप

पीड़ित भाई ने आरोप लगाया कि 23 अप्रैल को उसकी बहन घर आई और कहा कि ससुराली जन उसे दहेज की खातिर मारना चाहते हैं. इसके बाद 15 मई को आरोपी पति आसाराम घर आया और समझा बुझा कर ले गया. पीड़ित भाई का आरोप है,कि 20 मई को ससुरालीजन ने उसकी बहन की मारपीट कर हत्या कर दी. जिसकी सूचना बहनोई रविन्द्र सिंह परमार उर्फ पप्पू ने सुबह 7 बजे दी. पीड़ित भाई ने बताया कि उसने अपनी बहन के शव को देखा तो बहन के गर्दन,हाथ व पैरों में चोट के निशान थे. जिसके बाद उसने ससुराली जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.

धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव सेवर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया (Married woman dies under suspicious circumstances) है. विवाहिता की मौत की खबर सुन कर पीहर पक्ष में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची बाड़ी सदर थाना पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में कर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराकर पीहर पक्ष के सुपुर्द कर दिया है. वहीं मृतका के भाई ने शव पर चोट के निशान देख बाड़ी सदर थाने में ससुराली जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

मृतका के पीड़ित भाई अजीत भदौरिया पुत्र श्याम सिंह ठाकुर ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि पीड़ित के पिता ने उसकी छोटी बहन प्रवीना की शादी 20 अप्रैल 2014 को बाड़ी कस्बे के गांव सेवर में सम्पन्न की थी. पिता ने प्रवीना को नकद और सामान दिया था. आरोप है कि शादी के बाद से ही प्रवीना को ससुरालीजन कम दहेज लाने के लिए आए दिन मारपीट करते थे. रिपोर्ट में बताया है कि परवीना ने दहेज की खातिर तंग व परेशान करने की बात परिजनों को बताई. इस पर परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों को समझाया, लेकिन वह नहीं माने.

पढ़े:Dholpur Crime News : संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया दहेज के लिए गला दबाकर मारने का आरोप

पीड़ित भाई ने आरोप लगाया कि 23 अप्रैल को उसकी बहन घर आई और कहा कि ससुराली जन उसे दहेज की खातिर मारना चाहते हैं. इसके बाद 15 मई को आरोपी पति आसाराम घर आया और समझा बुझा कर ले गया. पीड़ित भाई का आरोप है,कि 20 मई को ससुरालीजन ने उसकी बहन की मारपीट कर हत्या कर दी. जिसकी सूचना बहनोई रविन्द्र सिंह परमार उर्फ पप्पू ने सुबह 7 बजे दी. पीड़ित भाई ने बताया कि उसने अपनी बहन के शव को देखा तो बहन के गर्दन,हाथ व पैरों में चोट के निशान थे. जिसके बाद उसने ससुराली जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.