धौलपुर. दिहोली थाना क्षेत्र के सामोर-घुरैया खेड़ा गांव के रास्ते में मंगलवार शाम को करीब 40 से 45 साल की आयु की विवाहित महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला (Suspicious death of married woman in Dholpur) है. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मृतका की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने डेड बॉडी को पहचान के लिए जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को देवरी थाना क्षेत्र के सामोर-घुरैया खेड़ा गांव के कच्चे रास्ते पर विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा हुआ था. दो से तीन दिन का शव होने के कारण दुर्गंध आ रही थी. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी बिधाराम अंबेश ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मृतका के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. ऐसे में पुलिस हत्या की आशंका जता रही है.
घटनास्थल से पुलिस ने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं. मृतका की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने डेड बॉडी को पहचान के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि डेड बॉडी की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किए गए हैं. मृतका की शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.