धौलपुर. जिले में शनिवार को करौली बॉर्डर पर बथुआ खोह गांव के पास टिड्डियों के बड़े दल ने प्रवेश किया. शुरुआत में दल आधा किलोमीटर चौड़ा और डेढ़ किलोमीटर लंबा था. उसके बाद टिड्डियों के दल ने बहुत बड़ा आकार ले लिया. जो बाद में करीब 5 किलोमीटर का लंबा एवं 7 किलोमीटर का चौड़ा हो गया. कंचनपुर इलाके से होते हुए सरानी खेड़ा पहुंचकर टिड्डियों के दल ने धौलपुर शहर में प्रवेश किया.
लाखों की तादात में टिड्डियों को देख शहर के लोगों में दहशत फैल गई. लोग हाथों में थालियां लेकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास करते नजर आए. शहर से होकर टिड्डियों का दल मनिया एवं राजाखेड़ा की तरफ निकल गया. जिले में टिड्डियों के पांच दल अलग-अलग आकार के बने हैं. जो खरीफ की फसल के लिए घातक साबित हो सकते हैं.
पढ़ें: टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग, युवा कांग्रेस ने किया सद्बुद्धि यज्ञ
टिड्डियों के दल ने आज 5 दर्जन से अधिक गांव में प्रवेश किया. खरीफ की फसल की बुवाई की ज्यादा नहीं हुई है तो नुकसान की संभावना कम बनी हुई है. लेकिन आगे आने वाले समय में फसल खेतों में उगकर तैयार हो जाएगी. कृषि विभाग के डायरेक्टर दयाशंकर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया विभाग की तरफ से लोगों को सतर्क किया गया है.
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 14 निगरानी दल गठित किए गए हैं. ये दल टिड्डियों के दल पर नजर बनाए हुए हैं. निगरानी दल की तरफ से ग्रामीणों को पहले ही सूचना दी जा रही है. ग्रामीणों को सावधानी के लिए ध्वनि प्रदूषण और धुआं करने के उपाय बताए जा रहे हैं. इसके अलावा कृषि विभाग की तरफ से टिड्डियों के ऊपर कीटनाशक दवा का स्प्रे करने के लिए दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को तैयार किया गया है. फिलहाल किसानों के लिए नुकसान की कोई संभावना नहीं है. लेकिन आगे आने वाले समय में इसी प्रकार टिड्डियों के दल का हमला होता रहा तो किसानों को बड़ा नुकसान हो सकता है.