धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव हरपाल का नगला में शुक्रवार को शादी के लिए टेंट लगाते समय करंट की चपेट में आने से 22 साल के मजदूर की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक मजदूर के शव का शनिवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा.
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक अनिल हरपाल का नगला गांव में लाखन सिंह के पुत्र की शादी में टेंट लगाने के लिए गया हुआ था. शादी के लिए टेंट की फिटिंग करते वक्त अचानक लोहे के पाइप में करंट आ गया. करंट की चपेट में आने से अनिल मौके पर ही अचेत हो गया जिसके बाद स्थानीय लोग युवक अनिल (22) पुत्र रमेश निवासी घड़ी चटोला को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इमरजेंसी में तैनात ड्यूटी डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.उधर घटना से मृतक के परिजनों में मातम पसर गया है. जिला अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.
पढ़ें:करंट से युवक की मौत: भाजपा नेताओं ने वाल्मीकि समाज के साथ हाइवे किया जाम, मांगों पर बनी सहमति
अस्पताल चौकी पुलिस की ओर से घटना की जानकारी सैंपऊ थाना पुलिस को दी गई है. जिला अस्पताल पहुंची सैंपऊ थाना पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मॉर्चरी में रखवा दिया है. थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज किया जाएगा. दुर्घटना के कारणों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
हादसे की यह रही वजह: मृतक अनिल कुमार दूसरे मजदूरों के साथ टेंट की फिटिंग कर रहा था. पाइपों के बने स्ट्रक्चर पर कपड़े की चादर को डाल दिया था लेकिन एक पाइप स्ट्रक्चर का निकल गया था. पाइप की फिटिंग करते समय ऊपर लगे कपड़े की चादर से बिजली लाइन का तार दिखाई नहीं दिया और पाइप तार से टकरा गया. पाइप के तार से सटने की वजह से युवक करंट की चपेट में आ गया. युवक अनिल को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.