धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव खानपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक 10 साल का बालक पतंग उड़ाते समय हाई टेंशन लाइन के चपेट में आ गया. लोगों ने बालक को विधुत लाइन से मुक्त कराया. लेकिन करंट लगने से बालक गंभीर रूप से झुलस गया. बालक को गंभीर हालत में परिजनों ने जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया. जहां बालक की बेहद नाजुक स्थिति होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर जयपुर रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव खानपुर निवासी 10 वर्षीय शुभम मकान की छत पर पतंग उड़ा रहा था. मकान के साइड से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में बच्चा अचानक आ गया. बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर मोके पर पहुंचे. जहां परिजनों और ग्रामीणों ने विधुत तार में डंडे मारकर बच्चे को करंट से मुक्त कराया. घटना से गांव में हड़कंप मच गया. हादसे में बालक गंभीर रूप से झुलस गया. हादसे की खबर सुनकर बाड़ी उपखण्ड प्रशासन की टीम गांव पहुंच गई. टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर करंट हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.