धौलपुर. जिले के मनिया थाना इलाके के विरोधा गांव में गृह कलह के चलते जेठानी ने गर्भवती देवरानी पर अपने भाइयों के साथ हमला कर दिया. इस हमले में देवरानी गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे नाजुक हालत में जिला ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है.
26 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि पिछले साल जून में शादी हुई थी. शादी के बाद से ही घर में उसकी जेठानी सरोज अक्सर उसके साथ मारपीट करती रही हैं. शनिवार रात उसका पति मजदूरी करने गया था. इसी दौरान जेठानी ने अपने दो भाइयों को बुलाकर लात-घूंसों और डंडों से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किये गए हमले में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई.
पढ़ें: धौलपुरः भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के बेटे ने 62 वर्षीय वृद्ध की लाठी-डंडों से पीटकर की हत्या
पीड़िता ने बताया कि वो पांच महीन से गर्भवती है और उसके पेट में भारी चोट पहुंची है. फिलहाल उसका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. पीड़िता ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.वहीं, पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर पर्चा बयान लिया है और जेठानी सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है.