धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके के गांव गढ़ी लज्जा में खेत में शौच करने गए एक 6 साल के बच्चे पर जंगली सियार ने जानलेवा हमला कर दिया. जिससे बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. नाजुक हालत में बच्चे को स्थानीय सैपऊ राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां से बच्चे को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है. बच्चे का ट्रोमा वार्ड में उपचार किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार 6 साल का सुरेंद्र पुत्र प्रेम सिंह रविवार को गांव के बाहर खेत में शौच के लिए गया. तभी खेत में पीछे से बच्चे पर जंगली सियार ने हमला कर दिया. बच्चे की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. वहीं इस घटना से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. लेकिन ग्रामीणों के पहुंचने से पूर्व ही सियार हमला कर खेतों में भाग गया. परिजनों ने बच्चे को घायल अवस्था में सैपऊ के सरकारी अस्पताल पर भर्ती कराया. जहां बच्चे के सिर और पैरों में गंभीर जख्म होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया.
यह भी पढे़ं. जयपुरः वनकर्मियों ने किया वनमंत्री के आवास का घेराव, तानाशाह उप वन संरक्षक को हटाने की मांग
जिला अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में बच्चे का उपचार किया जा रहा है. उधर सियार द्वारा किए गए हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. स्थानीय ग्रामीणों ने जंगली सियार को पकड़वाने के लिए उपखंड प्रशासन से मांग की है.