ETV Bharat / state

धौलपुर और करौली में आतंक फैलाने वाला डकैत 'धीरा' गिरफ्तार - ramlakhan gurjar

सरमथुरा पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी डकैत धीरा गुर्जर को गिरफ्तार किया है. धीरा दस्यु रामलखन गुर्जर और केशव गुर्जर गिरोह का सक्रिय सदस्य है. जो करौली और धौलपुर में आतंक फैलाया हुआ था. धीरा पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. यह पुलिस की टॉप 10 सूची में शामिल था.

dholpur and karauli terrorist, dacoit dheera gurjar, terrorist robber dheera gurjar arrested
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 6:19 PM IST

बसेड़ी (धौलपुर). भरतपुर संभाग में उप महानिरीक्षक के निर्देशन में अवैध हथियार और वांछित अपराधियों व इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत तहत पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन और डीएसपी भूपेन्द्र शर्मा के सुपरविजन में सरमथुरा पुलिस ने गुरुवार को पांच हजार के इनामी डकैत को विरजा के जंगल से हथियार सहित गिरफ्तार किया है. डकैत रामलखन गुर्जर और केशव गुर्जर के गिरोह का सक्रिय सदस्य है.

आतंक फैलाने वाला डकैत 'धीरा गुर्जर' गिरफ्तार

थाना प्रभारी धर्म सिंह ने बताया कि गुरुवार को सरमथुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दस्यु धीरा उर्फ धीरज गुर्जर पुत्र केदार गुर्जर निवासी प्रभू की खिरकारी इन्दौरा थाना सरमथुरा को इन्दौरा के समीप विरजा के जंगल से 315 बोर तमंचा और एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है. दस्यु पर करौली, धौलपुर के विभिन्न पुलिस थानों में 11 संगीन मामले दर्ज हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि धीरा के आतंक को देख पुलिस अधीक्षक धौलपुर द्वारा 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई राम सिंह, एएसआई राजेश सिंह, राकेश, रामरज, मुकेश, नेत्रपाल, चेतन, अजब सिंह, नरसी, मनोज शामिल रहे.

यह भी पढ़ेंः धौलपुर: नाबालिग युवती की स्नान करती हुई फोटो शेयर करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संगीन अपराधों में संलिप्त था दस्यु धीरा
धीरा गुर्जर ने साल 2012 में अपराध की दुनिया में कदम रखने के बाद कई संगीन अपराधों को अंजाम दिया था. धीरा ने सबसे अधिक अपराध साल 2018 में अंजाम दिया था, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अपहरण, मुठभेड़, चौथवसूली जैसे संगीन अपराध शामिल थे. दस्यु ने इसी साल विरजा के जंगल में एक व्यक्ति का अपहरण कर गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं बाड़ी पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किए थे, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था. दस्यु ने करौली के मासलपुर थाना अन्तर्गत विरहटी में डकैती की वारदात को अंजाम देते हुए एक व्यक्ति की मारपीट की थी. आरोपी डकैत गैंगसा उद्योगों से चौथवसूली और श्रमिकों के साथ मारपीट करने की वारदातो में भी शामिल रहा है.

बसेड़ी (धौलपुर). भरतपुर संभाग में उप महानिरीक्षक के निर्देशन में अवैध हथियार और वांछित अपराधियों व इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत तहत पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन और डीएसपी भूपेन्द्र शर्मा के सुपरविजन में सरमथुरा पुलिस ने गुरुवार को पांच हजार के इनामी डकैत को विरजा के जंगल से हथियार सहित गिरफ्तार किया है. डकैत रामलखन गुर्जर और केशव गुर्जर के गिरोह का सक्रिय सदस्य है.

आतंक फैलाने वाला डकैत 'धीरा गुर्जर' गिरफ्तार

थाना प्रभारी धर्म सिंह ने बताया कि गुरुवार को सरमथुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दस्यु धीरा उर्फ धीरज गुर्जर पुत्र केदार गुर्जर निवासी प्रभू की खिरकारी इन्दौरा थाना सरमथुरा को इन्दौरा के समीप विरजा के जंगल से 315 बोर तमंचा और एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है. दस्यु पर करौली, धौलपुर के विभिन्न पुलिस थानों में 11 संगीन मामले दर्ज हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि धीरा के आतंक को देख पुलिस अधीक्षक धौलपुर द्वारा 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई राम सिंह, एएसआई राजेश सिंह, राकेश, रामरज, मुकेश, नेत्रपाल, चेतन, अजब सिंह, नरसी, मनोज शामिल रहे.

यह भी पढ़ेंः धौलपुर: नाबालिग युवती की स्नान करती हुई फोटो शेयर करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संगीन अपराधों में संलिप्त था दस्यु धीरा
धीरा गुर्जर ने साल 2012 में अपराध की दुनिया में कदम रखने के बाद कई संगीन अपराधों को अंजाम दिया था. धीरा ने सबसे अधिक अपराध साल 2018 में अंजाम दिया था, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अपहरण, मुठभेड़, चौथवसूली जैसे संगीन अपराध शामिल थे. दस्यु ने इसी साल विरजा के जंगल में एक व्यक्ति का अपहरण कर गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं बाड़ी पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किए थे, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था. दस्यु ने करौली के मासलपुर थाना अन्तर्गत विरहटी में डकैती की वारदात को अंजाम देते हुए एक व्यक्ति की मारपीट की थी. आरोपी डकैत गैंगसा उद्योगों से चौथवसूली और श्रमिकों के साथ मारपीट करने की वारदातो में भी शामिल रहा है.

Intro:सरमथुरा पुलिस ने 5 हजार के ईनामी डकैत धीरा गुर्जर को विरजा के जंगल में घेरावंदी कर तमंचा सहित गिरफ्तार किया है। जो दस्यु रामलखन गुर्जर व केशव गुर्जर गिरोह का सक्रिय सदस्य है दस्यु का करौली व धौलपुर दोनो ही जिलो में आतंक फैला हुआ था। दस्यु धीरा पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, फिरौती, मुठभेड, चौथवसूली, अपहरण जैसे संगीन अपराध विभिन्न पुलिस थानो में दर्ज है। दस्यु धीरा पुलिस की टाॅप 10 सूची में शामिल था।Body:बसेडी(धौलपुर)। भरतपुर संभाग में उप महानिरीक्षक भरतपुर के निर्देशन में अवैध हथियार एवं वांछित अपराधियो व ईनामी बदमाशान की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन व डीएसपी भूपेन्द्र शर्मा के सुपरवीजन में सरमथुरा पुलिस ने गुरूवार को 5 हजार के ईनामी डकैत को विरजा के जंगल से हथियार सहित गिरफ्तार किया है। जो कुख्यात डकैत रामलखन गुर्जर व केशव गुर्जर के गिरोह का सक्रिय सदस्य है।
थानाप्रभारी धर्मसिह ने बताया कि गुरूवार को सरमथुरा पुलिस ने मुखविर की सूचना पर दस्यु धीरा उर्फ धीरज गुर्जर पुत्र केदार गुर्जर निवासी प्रभू की खिरकारी इन्दौरा थाना सरमथुरा को इन्दौरा के समीप विरजा के जंगल से 315 वोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। दस्यु पर करौली, धौलपुर के विभिन्न पुलिस थानो में 11 संगीन मामले दर्ज है। थानाप्रभारी ने बताया कि दस्यु धीरा के आतंक को देख पुलिस अधीक्षक धौलपुर द्वारा 5 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस कार्यवाही में थानाप्रभारी के साथ एएसआई रामसिह, एएसआई राजेशसिह, राकेश, रामरज, मुकेश, नेत्रपाल, चेतन, अजबसिह, नरसी, मनोज शामिल थे।

संगीन अपराधो में संलिप्त था दस्यु धीरा
दस्यु धीरा गुर्जर ने 2012 में अपराध की दुनिया में कदम रखने के बाद कई संगीन अपराधो को अंजाम दिया था। धीरा ने सबसे अधिक अपराध 2018 में अंजाम दिया था जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अपहरण, मुठभेड, चौथवसूली जैसे संगीन अपराध शामिल थे। दस्यु ने इसी साल विरजा के जंगल में एक व्यक्ति का अपहरण कर गोली मारकर हत्या कर दी थी वही बाडी पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किए थे जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था। दस्यु ने करौली के मासलपुर थाना अन्तर्गत विरहटी में डकैती की वारदात को अंजाम देते हुए एक व्यक्ति की मारपीट की थी। आरोपी डकैत गैंगसा उद्योगो से चौथवसूली व श्रमिको के साथ मारपीट करने की वारदातो में भी शामिल रहा है।
वाइट- भूपेन्द्र शर्मा डीएसपी सरमथुराConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.