धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना क्षेत्र के हाईवे किनारे शास्त्री कॉम्प्लेक्स के पास लगे आईडीबीआई बैंक के एटीएम को कुछ अज्ञात बदमाशों ने चोरी करने में नाकाम साबित होने पर तोड़कर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद बैंक कर्मचारियों ने घटना की सूचना निहालगंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर टूटे हुए एटीएम का मौका मुआयना किया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक शहर के हाइवे स्थित शास्त्री कॉम्प्लेक्स के पास आईडीबीआई बैंक का एटीएम लगा हुआ है. एटीएम को बैंक कर्मचारी शुक्रवार को बंद करके घर चले गए थे. तभी शनिवार और रविवार की छुट्टी होने के कारण जब एटीएम बैंक कर्मचारियों ने खोल कर देखा तो वह अंदर से टूटा हुआ था. जिसे देखकर बैंक कर्मचारियों के होश उड़ गए. एटीएम के अंदर करीब 5 लाख की राशि भी मौजूद थी.
पढ़ें- फतेहपुर में RSS ने शरद पूर्णिमा पर किया पथ संचलन, पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत
बता दें कि चोरी करने के इरादे से आए सभी चोर रुपए निकालने में असफल होने पर एटीएम मशीन को तोड़कर शटर को नीचे गिरा कर मौके से फरार हो गए. एटीएम तोड़ने से पूर्व अज्ञात चोरों ने सीसीटीवी के मुख्य कैमरे को भी बंद कर दिया था. जिससे चोरों का हुलिया सामने नहीं आ सका है. निहालगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है.
पढ़ें- नींमकाथाना में हुई कई प्रतियोगिताएं, विजेताओं को मिले पुरस्कार
पुलिस ने बताया एटीएम की राशि सुरक्षित है. अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.