धौलपुर. धौलपुर अदालत ( Dholpur court ) में सोमवार को एक वकील के बेटे और उसके मुंशी के बीच जमकर मारपीट हुई. जिससे कोर्ट परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया. दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई, जिसे देख लोगों का जमघट लग गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे वकील ने दोनों से समझाइश कर मामले को शांत कराया. भरी अदालत में अचानक हाई वोल्टेज ड्रामा देख लोग भी दहशत में आ गए.
यह भी पढ़ें: अलवर: विद्युत कर्मियों का विरोध-प्रदर्शन, विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
नशे में धुत्त था मुंशी
धौलपुर कचहरी में एडवोकेट दिलीप कुमार झा का मुंशी राजू शराब पीकर दफ्तर आ गया. नशे में होने के कारण वह उनकी की कुर्सी पर बैठ गया. इस दौरान दिलीप झा कोर्ट में पेशी पर गए हुए थे. लेकिन, तभी वकील का बेटा रवि कुमार वहां पहुंच गया. उसने मुंशी राजू को शराब के नशे में पिता की कुर्सी पर बैठा देखा तो बौखला गया.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर देखी थी हथियारों की फोटो, खरीदने पंजाब से जोधपुर पहुंचे युवकों को पुलिस ने दबोचा
दोनों के बीच जमकर हुई मारपीट
एडवोकेट के बेटे ने मुंशी के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. उसके बाद दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. बात हाथापाई तक पहुंच गई, जिसमें दोनों ने एक दूसरे पर लात घूसों एवं थप्पड़ों से जमकर प्रहार किए. एडवोकेट दिलीप झा ने मौके पर पहुंचकर मुंशी एवं अपने पुत्र से समझाइश कर मामले को शांत कराया.