राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले की राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रोहित बोहरा ने गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नफरत छोड़ो भारत जोड़ो को आगे बढ़ाते हुए हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा का शुभारंभ किया. यह पद यात्रा राजाखेड़ा पुलिस चौकी चौराहे से प्रारंभ हुई, जो पहाड़ी मरैना पर पीतम गिरी बाबा मंदिर पर जाकर समाप्त हुई. इस दौरान विधायक रोहित बोहर का जगह-जगह महिला एवं पुरुषों ने स्वागत किया.
रोहित बोहरा की पद यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई, वैसे-वैसे हजारों की संख्या में अपार जनसमूह जुड़ता गया और यह पद यात्रा एक विशाल जनसमूह के रूप में परिवर्तित हो गई. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अपने विधायक के साथ कदम-से कदम मिलाकर करीब 18 किलोमीटर का सफर तय कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे. विधायक ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों में भाइचारे एवं आपस में प्रेम भाव की भावना को बढ़ाना है.
पढे़ं : Hath Se Hath Jodo Yatra : भाजपा नेताओं पर जमकर बरसे डोटासरा, कहा- हमारी सफलता से उड़ी उनकी नींद
उन्होंने कहा कि आज देश में महंगाई एवं बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है, जिसको लेकर देश के युवाओं में भारी आक्रोश बना हुआ है. यह यात्रा मोदी सरकार के खिलाफ हैं. बजट में सीएम गहलोत जिले को बहुत कुछ देंगे. विधायकों ने सीएम से जो मांगा वह उन्होंने दिया है. राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट करेगी. राजस्थान में आलाकमान जो फैसला करेगा, उसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा.
विधायक ने भीड़ में किया डांस : विधायक रोहित बोहरा यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में भीड़ देख काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. यात्रा में ग्रामीणों को शामिल होने पर काफी खुश थे. जगह-जगह जब लोगों की भीड़ डांस कर रही थी तो विधायक के समर्थकों ने उन्हें भी डांस करने पर मजबूर कर दिया और विधायक बोहरा लोगों की भीड़ में थिरकते नजर आए.