राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड के गांव नागर में शनिवार दोपहर स्कूल में काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची राजाखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस ने शनिवार शाम मृतक के परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मृतक के भाई ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
8 साल से चपरासी के पद पर कार्यरत : मृतक के भाई वीरेंद्र पुत्र भवूतीराम निवासी नगला खरगपुर थाना कौलारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका भाई संजय पुत्र भवूतीराम उम्र 30 वर्ष निवासी नगला खरगपुर थाना कौलारी धौलपुर का रहने वाला था. वो उच्च माध्यमिक विद्यालय नागर में चपरासी के पद पर 8 साल से तैनात था. युवक अपने बच्चों के साथ राजाखेड़ा में रहता था जिसने शनिवार को अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. फिलहाल पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर मामले में मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामले में अनुसंधान किया जा रहा है.
पढ़ें. धौलपुर में युवक ने की आत्महत्या, दोस्त के साथ घूमकर आने के बाद बिगड़ी थी तबीयत
19 साल के युवक ने की थी आत्महत्या : जिले के बसेड़ी थाना इलाके के गांव पूंठपुरा में 21 मई को एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया था. युवक अपने दोस्त के साथ टहलकर घर लौटा, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.