धौलपुर. जिले के मनिया थाना इलाके में दो पक्षों में बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. इस दौरान गोली और पथराव की वजह से 12 से ज्याादा लोग घायल हुए हैं. घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि यहां के जागीरपुरा गांव में इस खूनी संघर्ष की वजह बच्चों का विवाद है. दो दिन पहले हुए बच्चों के विवाद के बाद देवी सिंह और रामेश्वर के परिवार के लोग आमने-सामने होने से बच गए थे. लेकिन दोनों पक्षों में बच्चों के झगड़े को लेकर तनातनी चली आ रही थी. बच्चों में हुए विवाद ने गुरुवार को इतना तूल पकड़ा कि देवी सिंह और रामेश्वर के परिवार लाठी-डंडों और हथियारों से लैस होकर आमने-सामने हो गए. करीब आधा घंटे तक चले पथराव किया गया. इसी दौरान फायरिंग भी शुरू हो गई. फायरिंग से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. खूनी संघर्ष में दोनों तरफ से आठ लोग घायल हुए हैं. रामेश्वर के साथ बंटी, रामजी लाल, पुत्र श्याम सिंह और रामनिवास घायल हुए हैं. वहीं देवी सिंह के साथ सुनील, निकेश और एक अन्य घायल हैं.
सभी घायलों को ग्रामीणों ने मनिया सीएससी पर पहुंचाया. लेकिन चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में रेफर कर दिया. घायलो में बंटी को गोली लगने से हालत नाजुक बनी हुई है. साथ ही दोनों पक्ष ने पुलिस के समक्ष नामजद तहरीर पेश कर दी है.