ETV Bharat / state

फिल्म शूटिंग के दौरान डकैत निर्भय गुर्जर और पुलिस के बीच मुठभेड़, जमकर हुई गोलीबारी - rajasthan latest hindi news

जिले के चंबल नदी के किनारे भेंसेना गांव के पास बीहड़ों में वेब सीरीज अविनाश स्पेक्टर की शूटिंग की जा रही है. फिल्म निर्माता सतीश पाठक के निर्देशन में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का रोल दिया गया है. फिल्म के अंतर्गत चंबल की बीहडों के कुख्यात डकैत निर्भय सिंह गुर्जर और डकैत जगजीवन परिहार के मध्य गैंगवार व पुलिस मुठभेड़ के दृश्य फिल्माए जा रहे हैं.

Encounter between the dacoit Nirbhay Gurjar, dholpur news
फिल्म शूटिंग के दौरान डकैत निर्भय गुर्जर और पुलिस के बीच मुठभेड़
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 2:25 PM IST

धौलपुर. जिले के चंबल नदी के किनारे भेंसेना गांव के पास बीहड़ों में वेब सीरीज अविनाश स्पेक्टर की शूटिंग की जा रही है. फिल्म निर्माता सतीश पाठक के निर्देशन में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का रोल दिया गया है. फिल्म के अंतर्गत चंबल की बीहडों के कुख्यात डकैत निर्भय सिंह गुर्जर और डकैत जगजीवन परिहार के मध्य गैंगवार व पुलिस मुठभेड़ के दृश्य फिल्माए जा रहे हैं. चिलचिलाती धूप में अभिनेता एवं अभिनेत्री खूब पसीना बहा रहे. लगभग एक महीने तक जिले के चंबल के बीहड़ों में फिल्म की शूटिंग की जाएगी.

फिल्म शूटिंग के दौरान डकैत निर्भय गुर्जर और पुलिस के बीच मुठभेड़

सोमवार को चंबल के बीहड़ों में डकैत निर्भय सिंह गुर्जर एवं पुलिस के मध्य मुठभेड़ के दृश्य फिल्माए गए, जिसके अंतर्गत एक पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो जाता है. वहीं, पुलिस की ओर से दो डकैतों को भी ढेर किया जाता है.अविनाश पांडे फिल्म के अंतर्गत चंबल के कुख्यात डकैत निर्भय सिंह गुर्जर जगजीवन परिहार एवं सीमा परिहार को लेकर फिल्म की रूपरेखा तय की गई है. वेब सीरीज के अंतर्गत चंबल के बीहड़ों में डकैतों की गैंगवार एवं पुलिस के मध्य मुठभेड़ के दृश्य मनमोहक तरीके से फिल्माए जा रहे हैं. चंबल के बीहड़ों में डकैतों एवं पुलिस की गोलियों की आवाज देखी गई. फिल्म निर्माता सतीश पाठक इस दौरान काफी मशक्कत करते हुए दिखाई दिए. फिल्म के सीन बिगड़ने पर बार-बार अभिनेताओं को सुझाव देते रहे. फिल्म सिम दिखाने के दौरान एक अभिनेता मिट्टी के टीले से फिसल गया, जिसका पेंट फटने के साथ मामूली चोट भी आई. लगभग 1 महीने तक फिल्म की शूटिंग चंबल के बीहड़ों में की जाएगी. अविनाश पांडे फिल्म का मुख्य उद्देश्य डकैतों का दैनिक जनजीवन एवं उनकी जीवन जीने की कला के साथ समाज के प्रति कैसा कर्तव्य रहता है, वह सब दिखाया जाएगा.

धौलपुर. जिले के चंबल नदी के किनारे भेंसेना गांव के पास बीहड़ों में वेब सीरीज अविनाश स्पेक्टर की शूटिंग की जा रही है. फिल्म निर्माता सतीश पाठक के निर्देशन में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का रोल दिया गया है. फिल्म के अंतर्गत चंबल की बीहडों के कुख्यात डकैत निर्भय सिंह गुर्जर और डकैत जगजीवन परिहार के मध्य गैंगवार व पुलिस मुठभेड़ के दृश्य फिल्माए जा रहे हैं. चिलचिलाती धूप में अभिनेता एवं अभिनेत्री खूब पसीना बहा रहे. लगभग एक महीने तक जिले के चंबल के बीहड़ों में फिल्म की शूटिंग की जाएगी.

फिल्म शूटिंग के दौरान डकैत निर्भय गुर्जर और पुलिस के बीच मुठभेड़

सोमवार को चंबल के बीहड़ों में डकैत निर्भय सिंह गुर्जर एवं पुलिस के मध्य मुठभेड़ के दृश्य फिल्माए गए, जिसके अंतर्गत एक पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो जाता है. वहीं, पुलिस की ओर से दो डकैतों को भी ढेर किया जाता है.अविनाश पांडे फिल्म के अंतर्गत चंबल के कुख्यात डकैत निर्भय सिंह गुर्जर जगजीवन परिहार एवं सीमा परिहार को लेकर फिल्म की रूपरेखा तय की गई है. वेब सीरीज के अंतर्गत चंबल के बीहड़ों में डकैतों की गैंगवार एवं पुलिस के मध्य मुठभेड़ के दृश्य मनमोहक तरीके से फिल्माए जा रहे हैं. चंबल के बीहड़ों में डकैतों एवं पुलिस की गोलियों की आवाज देखी गई. फिल्म निर्माता सतीश पाठक इस दौरान काफी मशक्कत करते हुए दिखाई दिए. फिल्म के सीन बिगड़ने पर बार-बार अभिनेताओं को सुझाव देते रहे. फिल्म सिम दिखाने के दौरान एक अभिनेता मिट्टी के टीले से फिसल गया, जिसका पेंट फटने के साथ मामूली चोट भी आई. लगभग 1 महीने तक फिल्म की शूटिंग चंबल के बीहड़ों में की जाएगी. अविनाश पांडे फिल्म का मुख्य उद्देश्य डकैतों का दैनिक जनजीवन एवं उनकी जीवन जीने की कला के साथ समाज के प्रति कैसा कर्तव्य रहता है, वह सब दिखाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.