ETV Bharat / state

धौलपुर में रोजगार शिविर का आयोजन, 163 आशार्थी लाभान्वित

धौलपुर में शुक्रवार को विशाल रोजगार शिविर का आयोजन किया गया. रोजगार शिविर में 163 आशार्थी लाभान्वित हुए हैं, जिन्हें कंपनियों की ओर से प्लेसमेंट के आदेश दे दिए गए हैं.

धौलपुर में रोजगार शिविर, Employment Camp in Dholpur
धौलपुर में रोजगार शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 7:47 PM IST

धौलपुर. जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को विशाल रोजगार शिविर का आयोजन किया गया. रोजगार शिविर में डिग्रीधारी बेरोजगार युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. बता दें कि शुक्रवार को रोजगार शिविर में 163 आशार्थी लाभान्वित हुए हैं, जिन्हें कंपनियों की ओर से प्लेसमेंट के आदेश दे दिए गए हैं.

धौलपुर में रोजगार शिविर का आयोजन

जिला रोजगार अधिकारी रघुुवीर सिंह मीणा ने बताया कि शुक्रवार को जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार कार्यालय धूलकोट में रोजगार शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सीआईडीसी, कुशाल किसान ग्रुप, एससीआई सिक्योरिटी, सोरल राइटवे कम्प्यूटर प्राइवेट लिमिटेड, आदित्य प्लेसमेंट, आरएसडब्लूएम, भारतीय जीवन बीमा निगम, आईटीआई, श्रम कल्याण विभाग, आरएसएलडीसी की ओर से अपने-अपने विभागों से संबधित राज्य सरकार की ओर से संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी दी.

पढ़ें- जीडीपी एवं रोजगार बढ़ाने में बैंकिंग सेक्टर की अहम भूमिकाः मुख्यमंत्री गहलोत

मीणा ने बताया कि शिविर में 415 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया, जिसमें राइटवे कम्प्यूटर प्राइवेट लिमिटेड ने 15, कुशाल किसान ने 6, एससीआई सिक्योरिटी ने 25, आरएसडब्लूएम ने 42, भारतीय जीवन बीमा निगम ने 11 और आदित्य प्लेसमेंट ने 27 बेरोजगारों का प्रारंभिक चयन किया. स्किल प्रशिक्षण के तहत राजकीय आईटीआई ने 13, खालसा स्किल डवलपमेंट ने 14 और सीआईडीसी ने 10 बेरोजगारों का चयन किया.

बता दें कि रोजगार शिविर में 126 का रोजगार के लिए और 37 का प्रशिक्षण हेतु आशार्थियों का चयन किया गया. इस शिविर में कुल 163 बेरोजगार आशार्थी लाभान्वित हुए.

धौलपुर. जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को विशाल रोजगार शिविर का आयोजन किया गया. रोजगार शिविर में डिग्रीधारी बेरोजगार युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. बता दें कि शुक्रवार को रोजगार शिविर में 163 आशार्थी लाभान्वित हुए हैं, जिन्हें कंपनियों की ओर से प्लेसमेंट के आदेश दे दिए गए हैं.

धौलपुर में रोजगार शिविर का आयोजन

जिला रोजगार अधिकारी रघुुवीर सिंह मीणा ने बताया कि शुक्रवार को जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार कार्यालय धूलकोट में रोजगार शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सीआईडीसी, कुशाल किसान ग्रुप, एससीआई सिक्योरिटी, सोरल राइटवे कम्प्यूटर प्राइवेट लिमिटेड, आदित्य प्लेसमेंट, आरएसडब्लूएम, भारतीय जीवन बीमा निगम, आईटीआई, श्रम कल्याण विभाग, आरएसएलडीसी की ओर से अपने-अपने विभागों से संबधित राज्य सरकार की ओर से संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी दी.

पढ़ें- जीडीपी एवं रोजगार बढ़ाने में बैंकिंग सेक्टर की अहम भूमिकाः मुख्यमंत्री गहलोत

मीणा ने बताया कि शिविर में 415 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया, जिसमें राइटवे कम्प्यूटर प्राइवेट लिमिटेड ने 15, कुशाल किसान ने 6, एससीआई सिक्योरिटी ने 25, आरएसडब्लूएम ने 42, भारतीय जीवन बीमा निगम ने 11 और आदित्य प्लेसमेंट ने 27 बेरोजगारों का प्रारंभिक चयन किया. स्किल प्रशिक्षण के तहत राजकीय आईटीआई ने 13, खालसा स्किल डवलपमेंट ने 14 और सीआईडीसी ने 10 बेरोजगारों का चयन किया.

बता दें कि रोजगार शिविर में 126 का रोजगार के लिए और 37 का प्रशिक्षण हेतु आशार्थियों का चयन किया गया. इस शिविर में कुल 163 बेरोजगार आशार्थी लाभान्वित हुए.

Intro:धौलपुर में जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रोजगार शिविर का आयोजन गया। रोजगार शिविर में डिग्रीधारी बेरोजगार युवाओं ने बढ़चढ़  भाग लिया। देर सांय तक  रोजगार शिविर में 163 आशार्थी लाभान्वित हुए है। जिन्हे कंपनियों द्वारा प्लेसमेंट के आदेश थमा दिए है।





Body:जिला रोजगार अधिकारी रघुुवीर सिंह मीणा ने बताया कि आज शुक्रवार को जिला प्रशासन एंव जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार कार्यालय धूलकोट में रोजगार शिविर का आयोजन किया गया.जिसमें सीआईडीसी,कुशाल किसान ग्रुप,एससीआई सिक्योरिटी,सोरल राइटवे कम्प्यूटर प्रालि,आदित्य प्लेसमेंट,आरएसडब्लूएम,भारतीय जीवन बीमा निगम,आईटीआई,श्रम कल्याण विभाग,आरएसएलडीसी द्वारा अपने-अपने विभागों से संबधित राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने बताया कि शिविर में 415 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया जिसमें राइटवे कम्प्यूटर प्रालि ने 15, कुशाल किसान ने 6, एससीआई सिक्योरिटी ने 25,आरएसडब्लूएम ने 42,भारतीय जीवन बीमा निगम ने 11,आदित्य प्लेसमेंट ने 27 बेरोजगारों का प्रारम्भिक चयन किया। स्किल प्रशिक्षण के तहत राजकीय आईटीआई ने 13,खालसा स्किल डवलपमेंट ने 14,सीआईडीसी ने 10 बेरोजगारों का चयन किया ।


Conclusion:रोजगार शिविर में 126 का रोजगार के लिए तथा 37 का प्रशिक्षण हेतु आशार्थियों का चयन किया गया। कुल 163 बेरोजगार आशार्थी लाभान्वित हुए। 
Byte- रघुुवीर सिंह मीणा,जिला रोजगार अधिकारी 
Report:-
Neeraj Sharma
Dholpur


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.