ETV Bharat / state

धौलपुर में असरदार Sunday कर्फ्यू, शहर के प्रमुख बाजारों पसरा रहा सन्नाटा

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखेते हुए धौलपुर में संडे कर्फ्यू लगाने का निर्णय प्रशासन की ओर से लिया गया. जिसके बाद भी शहर के प्रमुख बाजारों में कर्फ्यू का असर देखने को मिला.

Sunday curfew in Dhaulpur, राजस्थान न्यूज
धौलपुर में असरदार संडे कर्फ्यू
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 5:23 PM IST

धौलपुर. जिले में वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए, संडे कर्फ्यू का असर पूरी तरह से दिखाई दिया. जिला मुख्यालय समेत सभी उपखंड मुख्यालय एवं कस्बों में भी कर्फ्यू का असर देखा गया.

पुलिस और प्रशासन की टीम शहर और कस्बों में लगातार गश्त करती रही. कर्फ्यू की पालना में शहर के प्रत्येक चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. हालांकि 3 अगस्त 2020 को रक्षाबंधन का त्योहार है. लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने संडे कर्फ्यू में ढील नहीं दी है.

धौलपुर में असरदार संडे कर्फ्यू

गौरतलब, है कि कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में संडे कर्फ्यू घोषित किया है. सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन में जिले के अंतर्गत सप्ताह के प्रत्येक संडे को कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है. सरकार की गाइडलाइन की पालना में जिला प्रशासन ने संडे कर्फ्यू को सख्ती के साथ लगाया है.

शहर के प्रमुख बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. कर्फ्यू से शहर के बाजार गली मोहल्ले वीरान दिखाई दिए. कर्फ्यू की पालना के लिए पुलिस टीम शहर के प्रत्येक चौराहे पर तैनात की गई है. जो लगातार शहर के प्रमुख बाजारों में गश्त कर रहे हैं. जिला मुख्यालय के अलावा उपखंड राजाखेड़ा, उपखंड बाड़ी, उपखंड सरमथुरा, उपखंड बसेड़ी एवं उपखंड सैपऊ में भी संडे कर्फ्यू का असर पूरी तरह से दिखाई दिया.

पढ़ें- Corona Effect: रक्षाबंधन के त्योहार की चमक पड़ी फीकी, बाजार में छाई मंदी

3 अगस्त 2020 को रक्षाबंधन का त्योहार है. उधर, जिला प्रशासन ने आमजन से अपील करते हुए कहा घरों के अंदर ही रक्षाबंधन के त्यौहार को सेलिब्रेट करें. रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार भाई बहन के प्रेम का अटूट रिश्ता होता है. ऐसे में इस त्योहार को घरों में रहकर ही मनाएं. कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. जिले और प्रदेश में लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंस का होना बहुत जरूरी है. अनावश्यक और अकारण रूप से घरों से बाहर नहीं निकलें. सार्वजनिक स्थलों पर नहीं थूकने के साथ मास्क का प्रयोग अवश्य करें. जिससे कोरोना की जंग से जीत मिल सके.

धौलपुर. जिले में वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए, संडे कर्फ्यू का असर पूरी तरह से दिखाई दिया. जिला मुख्यालय समेत सभी उपखंड मुख्यालय एवं कस्बों में भी कर्फ्यू का असर देखा गया.

पुलिस और प्रशासन की टीम शहर और कस्बों में लगातार गश्त करती रही. कर्फ्यू की पालना में शहर के प्रत्येक चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. हालांकि 3 अगस्त 2020 को रक्षाबंधन का त्योहार है. लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने संडे कर्फ्यू में ढील नहीं दी है.

धौलपुर में असरदार संडे कर्फ्यू

गौरतलब, है कि कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में संडे कर्फ्यू घोषित किया है. सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन में जिले के अंतर्गत सप्ताह के प्रत्येक संडे को कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है. सरकार की गाइडलाइन की पालना में जिला प्रशासन ने संडे कर्फ्यू को सख्ती के साथ लगाया है.

शहर के प्रमुख बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. कर्फ्यू से शहर के बाजार गली मोहल्ले वीरान दिखाई दिए. कर्फ्यू की पालना के लिए पुलिस टीम शहर के प्रत्येक चौराहे पर तैनात की गई है. जो लगातार शहर के प्रमुख बाजारों में गश्त कर रहे हैं. जिला मुख्यालय के अलावा उपखंड राजाखेड़ा, उपखंड बाड़ी, उपखंड सरमथुरा, उपखंड बसेड़ी एवं उपखंड सैपऊ में भी संडे कर्फ्यू का असर पूरी तरह से दिखाई दिया.

पढ़ें- Corona Effect: रक्षाबंधन के त्योहार की चमक पड़ी फीकी, बाजार में छाई मंदी

3 अगस्त 2020 को रक्षाबंधन का त्योहार है. उधर, जिला प्रशासन ने आमजन से अपील करते हुए कहा घरों के अंदर ही रक्षाबंधन के त्यौहार को सेलिब्रेट करें. रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार भाई बहन के प्रेम का अटूट रिश्ता होता है. ऐसे में इस त्योहार को घरों में रहकर ही मनाएं. कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. जिले और प्रदेश में लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंस का होना बहुत जरूरी है. अनावश्यक और अकारण रूप से घरों से बाहर नहीं निकलें. सार्वजनिक स्थलों पर नहीं थूकने के साथ मास्क का प्रयोग अवश्य करें. जिससे कोरोना की जंग से जीत मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.