धौलपुर. जिला मुख्यालय स्थित अखिल भारतीय संगठन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले सरकारी और निजी डॉक्टरों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन दिया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में चिकित्सकों ने कोलकाता में चिकित्सकों के साथ हुई अमानवीय घटना की निंदा की है. वहीं देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर चिकित्सकों के लिए सुरक्षा की मांग की है.
धौलपुर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अशोक जिंदल ने बताया कि कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक पर जानलेवा हमला किया था. चिकित्सक पर किए गए जानलेवा हमले से देश के चिकित्सक समुदाय में रोष व्याप्त है. देशभर में चिकित्सकों के साथ हिंसक घटनाएं और जानलेवा हमले आम बात हो गई है. राजकीय अस्पताल और निजी अस्पतालों में आए दिन चिकित्सकों के साथ मारपीट की जाती है. ऐसे में चिकित्सक गंभीर मरीजों का उपचार करने में भी असहज महसूस करता है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में चिकित्सकों ने कहा कि अगर भारत सरकार चिकित्सकों की मांगों पर गंभीर नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया जाएगा. दूसरी तरफ शुक्रवार को भी जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने कोलकाता की घटना के विरोध में हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. चिकित्सकों ने दिए गए ज्ञापन में कोलकाता में चिकित्सकों के साथ हुई घटना के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ जान माल की सुरक्षा की मांग की है.