ETV Bharat / state

इनामी बदमाश सीताराम गुर्जर गिरफ्तार, सामूहिक बलात्कार के मामले में 6 साल से चल रहा था फरार - इनामी बदमाश गिरफ्तार

Crime In Dholpur, धौलपुर की महिला थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म के 6 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 6 सालों से आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहा था.

Rewarded criminal Sitaram Gurjar arrested
इनामी बदमाश सीताराम गुर्जर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2024, 5:38 PM IST

धौलपुर. पिछले 6 साल से फरार चल रहे जिले के एक बदमाश को महिला थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. धौलपुर मेडिकल कॉलेज के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी पर धौलपुर एसपी ने 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. बदमाश पर नाबालिग से गैंगरेप और अपहरण के आरोप हैं.

महिला थाना प्रभारी छवि फौजदार ने बताया कि 5 दिसंबर 2017 को एक महिला ने थाने पर मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी को 6-7 लोग अपहरण कर ले गए. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को डिटेन भी कर लिया था, जिसमें उसका मेडिकल कराने पर गैंगरेप का मामला सामने आया. इस मामले में आरोपी सीताराम (29) पुत्र रामविलास निवासी बद्दूपुरा थाना बाड़ी सदर फरार चल रहा था.

थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को महिला थाने के हेड कांस्टेबल अशोक सिकरवार को आरोपी के मेडिकल कॉलेज के पास आने की सूचना मिली थी. मुखबिर की सूचना के बाद हेड कांस्टेबल और थाने की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : ​सोशल मीडिया पर विवाहिता से दोस्ती कर होटल में बुला किया रेप, आरोपी युवक को किया दस्तयाब

6 साल से पुलिस को कर रहा था गुमराह : थाना प्रभारी छवि फौजदार ने बताया सामूहिक बलात्कार का आरोपी बदमाश सीताराम गुर्जर विगत 6 साल से पुलिस को गुमराह कर रहा था. पुलिस की ओर से लगातार आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही थी, लेकिन बदमाश लगातार ठिकाने बदल रहा था.

धौलपुर. पिछले 6 साल से फरार चल रहे जिले के एक बदमाश को महिला थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. धौलपुर मेडिकल कॉलेज के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी पर धौलपुर एसपी ने 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. बदमाश पर नाबालिग से गैंगरेप और अपहरण के आरोप हैं.

महिला थाना प्रभारी छवि फौजदार ने बताया कि 5 दिसंबर 2017 को एक महिला ने थाने पर मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी को 6-7 लोग अपहरण कर ले गए. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को डिटेन भी कर लिया था, जिसमें उसका मेडिकल कराने पर गैंगरेप का मामला सामने आया. इस मामले में आरोपी सीताराम (29) पुत्र रामविलास निवासी बद्दूपुरा थाना बाड़ी सदर फरार चल रहा था.

थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को महिला थाने के हेड कांस्टेबल अशोक सिकरवार को आरोपी के मेडिकल कॉलेज के पास आने की सूचना मिली थी. मुखबिर की सूचना के बाद हेड कांस्टेबल और थाने की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : ​सोशल मीडिया पर विवाहिता से दोस्ती कर होटल में बुला किया रेप, आरोपी युवक को किया दस्तयाब

6 साल से पुलिस को कर रहा था गुमराह : थाना प्रभारी छवि फौजदार ने बताया सामूहिक बलात्कार का आरोपी बदमाश सीताराम गुर्जर विगत 6 साल से पुलिस को गुमराह कर रहा था. पुलिस की ओर से लगातार आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही थी, लेकिन बदमाश लगातार ठिकाने बदल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.