धौलपुर. लॉकडाउन के दूसरे चरण में मंगलवार को धौलपुर पुलिस ने सख्ती दिखाई. कोतवाली थाना पुलिस ने बिना मास्क लगाकर घूम रहे 21 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही 14 मोटरसाइकिल भी जब्त की है. इसके साथ ही बिना बजह बाजार में घूमने पर कई जगह लोगों को मुर्गा बनाया और सड़कों पर उठक-बैठक करवाई. इसके साथ ही पुलिस ने बेवजह घूमने वाले लोगों से मेंढक की चाल भी चलवाई.
कोतवाली थाना एसएचओ रमेश तंवर ने बताया कि लॉकडाउन में सशर्त छूट के बावजूद कुछ लोग इसका उल्लंघन करते हुए नजर आए, जिस पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए बिना मास्क लगाए हुए 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, बेवजह बाइकों से घर के बाहर निकले 14 लोगों की बाइकों को भी जब्त करने की कार्रवाई की गई है.
पढ़ें- धौलपुरः मकान की नींव खोदते समय पड़ोसी का घर गिरा, दंपति की मौत, बेटा और मजदूर घायल
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान जहां कई जगह पर बेवजह घर से बाहर निकले लोगों से उठक-बैठक के साथ उन्हें मुर्गा भी बनाया. वहीं, कुछ जगह पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों से मेंढक की चाल भी चलवाई. धौलपुर जिले में इसके लिए लगातार सख्ती दिखाई जा रही है. इस दौरान पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 को घर बैठकर ही तोड़ा जा सकता है. ऐसे में लोग लॉकडाउन की पालना करते हुए घरों में बंद रहे. इसी से वैश्विक महामारी से बचा जा सकता है.