धौलपुर. महिला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग बच्ची के अपहरण व 1 लाख की नकदी के साथ ही आभूषण लेने के आरोपी को ओंड़ेला ताल से गिरफ्तार किया. आरोपी पिछले एक माह से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. वहीं, गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है. महिला थाना प्रभारी मंजू फौजदार ने बताया कि जयपुर पुलिस मुख्यालय के सुपरविजन और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर वांछित अपराधी और बदमाशों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन सुदर्शन चक्र चलाया जा रहा है. ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान के तहत जिला पुलिस कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है.
थाना प्रभारी ने बताया कि एक महीने पहले एक व्यक्ति ने आरोपी 26 वर्षीय कन्हैयालाल पुत्र विजेंद्र सिंह गोस्वामी निवासी कोटपुरा के खिलाफ थाने में मामले दर्ज कराया था. जिसमें उसने बताया था कि आरोपी ने उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया था. साथ ही उसने एक लाख की नकदी व आभूषण ले जाने का आरोप लगाया था.
इसे भी पढ़ें - नाबालिग लड़की का अपहरण, व्यापारी से लूट का आरोपी 1 साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 107/2023 दर्ज किया था. साथ ही उस पर धारा 363, 366 ए, 376 आईपीसी व 5 एल 6 पॉक्सो एक्ट में अपराध पंजीबद्ध किया गया था. हालांकि मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. ऐसे में उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. लेकिन वो हर बार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जा रहा था.
उन्होंने बताया कि बुधवार को आरोपी को मुखबिर की सूचना पर ओंड़ेला ताल के पास से गिरफ्तार किया गया. जिससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, अनुसंधान के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. हालांकि नाबालिग बच्ची को पुलिस ने पहले ही दस्तयाब कर लिया था.