धौलपुर. सोने का गुर्जा थाना पुलिस (Sone Ka Gurja Police Station) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने केशव गैंग के सक्रिय सदस्य रामबृज गुर्जर (Dacoit Rambruj Gurjar arrested) को गिरफ्तार किया है. डकैत के कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं. सोने का गुर्जा थाना (Sone Ka Gurja Police Station) प्रभारी यशपाल ने बताया पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश में जिले भर में बदमाश और डकैतों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
5 हजार का इनामी डकैत रामबृज गुर्जर गिरफ्तार: थाना प्रभारी ने आगे बताया कि स्थानीय पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि 5 हजार का इनामी डकैत रामबृज गुर्जर पुत्र महाराज सिंह गुर्जर निवासी खोटाबाई सोहन बाबा मंदिर के पास फोर व्हीलर वाहन से आ रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने देखा मंदिर के पीछे झाड़ियों में डकैत पुलिस को देखकर भागने की फिराक में है.
पुलिस ने जंगल में घेराबंदी कर डकैत को दबोचा: उन्होंने बताया कि पुलिस के जवानों ने तुंरत जंगल में घेराबंदी कर डकैत को दबोच (Dacoit Rambruj Gurjar Arrested) लिया. डकैत के कब्जे से एक 315 बोर की राइफल के साथ आधा दर्जन जिंदा कारतूस भी बरामद किया.
ये भी पढ़ें: Dholpur: जमीनी विवाद को लेकर अधेड़ को मारी गोली, हमलावर फरार
गैंग केशव का सक्रिय सदस्य रामब्रज गुर्जर: थाना प्रभारी (Sone Ka Gurja Police Station) यशपाल ने इस मामले पर कहा, 'डकैत रामब्रज गुर्जर कुख्यात सरगना गैंग केशव का सक्रिय सदस्य है. जिसके खिलाफ डकैती और लूट जैसे संगीन धाराओं में आपराधिक केस दर्ज हैं. डकैत को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.' उन्होंने कहा कि जांच में संगीन मामलों के खुलासे हो सकते हैं.
इनामी डकैत हरि सिंह गुर्जर गिरफ्तार: बता दें कि बाड़ी सदर थाना पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 2 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. सदर थाना प्रभारी हीरा लाल मीणा ने बताया कि स्थानीय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली था कि डकैत हरि सिंह गुर्जर पुत्र लज्जाराम गुर्जर निवासी चिलीपुरा कस्बा नगर थाना इलाके में वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर हरि सिंह गुर्जर को दबोच लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ चोरी, नकबजनी समेत संगीन मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया बदमाश के खिलाफ करौली जिला पुलिस की तरफ से दो हजार का इनाम घोषित किया गया है.