बाड़ी (धौलपुर). जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा के निर्देशन में डकैत मुक्त मुहिम चलाई जा रही है. जिसके तहत बाड़ी सदर थाना पुलिस ने धौलपुर डीएसटी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए इनामी डकैत केशव गुर्जर को कारतूस और अन्य खाद्य सामग्री साथ ही उसे शरण देने वाले उसके दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी देते हुए बाड़ी वृत्त के वृत्ताधिकारी राजेंद्र सिंह डागुर ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में चंबल बीहड़ क्षेत्र से डकैतों का सफाया कर क्षेत्र को डकैतों के आतंक से मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत योगेंद्र सिंह राजावत उप निरीक्षक थानाधिकारी सदर थाना बाड़ी, सुमन कुमार चौधरी उप निरीक्षक और विनोद कुमार शर्मा हेड कांस्टेबल डीएसटी टीम, धौलपुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर गांव अमोलपुरा कुआं खेड़ा के जंगलों की तरफ रवाना किया गया.
पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव का 'रण': राज्य में सियासी पारा चरम पर, शब्दों के बाण से बिछाते रहे बिसात
जहां टीम ने घेराबंदी देकर कड़ी मशक्कत के बाद इनामी डकैत केशव गुर्जर को कारतूस और अन्य खाद्य सामग्री पहुंचाने जा रहे उसके भाई मुकेश के साथ गब्बर उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है. वहीं डागुर ने बताया कि दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने मौके से 9 जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ अन्य खाद्य सामग्री को जब्त किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि इनामी डकैत केशव गुर्जर के दोनों सहयोगी आरोपियों के खिलाफ बाड़ी सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पुलिस डकैत केशव गुर्जर के ठिकानों और अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.