ETV Bharat / state

धौलपुर कलेक्टर ने निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक - धौलपुर कलेक्टर

धौलपुर कलेक्टर ने पंचायत समिति, जिला परिषद, नगर परिषद और नगर पालिका चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बैठक की. जिसमे उन्होंने अधिकारी और कर्मचारियों को मतदाता सूचियों में शुद्धिकरण करने और नए मतदाताओं को जोड़ने के दिशा निर्देश दिए.

dholpur news, rajasthan news
धौलपुर कलेक्टर ने की निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 6:43 PM IST

धौलपुर. कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत समिति, जिला परिषद, नगर परिषद और नगर पालिका चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता सूचियों में शुद्धिकरण करने और 18 साल की आयु पूरी कर चुके नए मतदाताओं को जोड़ने के दिशा निर्देश दिए. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी 2021 को किया जाएगा. इस अवधि से पूर्व निर्वाचन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है.

धौलपुर कलेक्टर ने की निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जिले में पंचायत समिति, जिला परिषद, नगर परिषद और नगर पालिका के चुनाव लंबित हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देश में जिला निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूचियों को लेकर कवायद शुरू कर दी है. निर्वाचन आयोग ने मतदान सूचियों का एक जनवरी 2021 से संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य कराने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए दावे और आपत्तियां 11 जनवरी 2021 तक आमंत्रित की जाएगी. दावे आपत्ति आने के बाद उनका निस्तारण करके मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी 2021 को किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः कोरोना काल में जीवन की ढाल है मास्क, वैक्सीन समझकर करें उपयोग - जिला कलेक्टर

उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेबल असिस्टेंट एजेंट की नियुक्ति भी की जाएगी. जिससे काम करने में अधिक पारदर्शिता रहेगी. धौलपुर में फीमेल मतदाताओं का अनुपात बहुत कम है. उसके अलावा वोटर लिस्ट में युवा मतदाताओं की संख्या भी बहुत कम है. इसे देखते हुए 18 से 19 वर्ष के जो व्यक्ति हैं, उन्हें मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी मतदाताओं को अंतिम प्रकाशन तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जागरूक किया जाएगा.

धौलपुर. कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत समिति, जिला परिषद, नगर परिषद और नगर पालिका चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता सूचियों में शुद्धिकरण करने और 18 साल की आयु पूरी कर चुके नए मतदाताओं को जोड़ने के दिशा निर्देश दिए. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी 2021 को किया जाएगा. इस अवधि से पूर्व निर्वाचन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है.

धौलपुर कलेक्टर ने की निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जिले में पंचायत समिति, जिला परिषद, नगर परिषद और नगर पालिका के चुनाव लंबित हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देश में जिला निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूचियों को लेकर कवायद शुरू कर दी है. निर्वाचन आयोग ने मतदान सूचियों का एक जनवरी 2021 से संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य कराने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए दावे और आपत्तियां 11 जनवरी 2021 तक आमंत्रित की जाएगी. दावे आपत्ति आने के बाद उनका निस्तारण करके मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी 2021 को किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः कोरोना काल में जीवन की ढाल है मास्क, वैक्सीन समझकर करें उपयोग - जिला कलेक्टर

उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेबल असिस्टेंट एजेंट की नियुक्ति भी की जाएगी. जिससे काम करने में अधिक पारदर्शिता रहेगी. धौलपुर में फीमेल मतदाताओं का अनुपात बहुत कम है. उसके अलावा वोटर लिस्ट में युवा मतदाताओं की संख्या भी बहुत कम है. इसे देखते हुए 18 से 19 वर्ष के जो व्यक्ति हैं, उन्हें मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी मतदाताओं को अंतिम प्रकाशन तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जागरूक किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.