ETV Bharat / state

सैकड़ों की तादात में महिला और पुरुषों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन, जान माल के बचाव की लगाई गुहार - dholpur police

धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव में दो समुदायों के बीच मामूली विवाद से उपजे झगड़े ने मगंलवार को नया रूप ले लिया. एक पक्ष के सैकड़ों की तादाद में लोगों ने लामबंद होकर दूसरे पक्ष के घरों पर लाठी-डंडों और पत्थरों से धावा बोल दिया था.

Hundreds of women and men submitted memorandum to collector, dholpur news, धौलपुर न्यूज
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 9:24 PM IST

धौलपुर. सदर थाना के कासिमपुर गांव में मगंलवार को दो पक्षों की लड़ाई को बाद पीड़ित पक्ष ने मगंलवार के दिन कलेक्टर को ज्ञापन दिया. ज्ञापन के माध्यम से पीड़ित महिला और पुरुषों ने बताया कि मगंलवार की सुबह वह खेतों पर काम करने गए थे और उनके बच्चे और महिलाएं घरों पर काम कर रही थीं. इसी दौरान सैकड़ों की तादाद में लामबंद होकर लोगों ने उनके घरों पर धावा बोल दिया.

सैकड़ों की तादात में महिला और पुरुषों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

पीड़ितों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि आरोपियों ने घर में घुसकर जमकर पत्थरों से तोड़फोड़ की. पीड़ितों के आशियाने धराशाई कर दिए. घरों की दीवारों और छतों को हथौड़ों से तोड़ा गया. घरों के अंदर आग लगाई गई. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई और बच्चों के साथ जमकर मारपीट की गई. बता दें कि आरोपियों के किए गए हमले में पांच से अधिक लोग घायल हो गए.

पढ़ेंः खूंखार डकैत जगन गुर्जर का खौफ खत्म, किया सरेंडर

सदर थाना क्षेत्र के कसिमपुर गांव में बीते सोमवार को दो पक्षों की महिलाओं में सरकारी नल पर पानी भरने को लेकर मामूली विवाद हुआ था. मामले ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों से लैस होकर आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक चले खूनी संघर्ष में आरोपी पक्ष के एक दर्जन लोग घायल हुए थे. जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने शांतिभंग के अंदेशे में 9 लोगों को हिरासत में भी लिया था.

धौलपुर. सदर थाना के कासिमपुर गांव में मगंलवार को दो पक्षों की लड़ाई को बाद पीड़ित पक्ष ने मगंलवार के दिन कलेक्टर को ज्ञापन दिया. ज्ञापन के माध्यम से पीड़ित महिला और पुरुषों ने बताया कि मगंलवार की सुबह वह खेतों पर काम करने गए थे और उनके बच्चे और महिलाएं घरों पर काम कर रही थीं. इसी दौरान सैकड़ों की तादाद में लामबंद होकर लोगों ने उनके घरों पर धावा बोल दिया.

सैकड़ों की तादात में महिला और पुरुषों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

पीड़ितों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि आरोपियों ने घर में घुसकर जमकर पत्थरों से तोड़फोड़ की. पीड़ितों के आशियाने धराशाई कर दिए. घरों की दीवारों और छतों को हथौड़ों से तोड़ा गया. घरों के अंदर आग लगाई गई. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई और बच्चों के साथ जमकर मारपीट की गई. बता दें कि आरोपियों के किए गए हमले में पांच से अधिक लोग घायल हो गए.

पढ़ेंः खूंखार डकैत जगन गुर्जर का खौफ खत्म, किया सरेंडर

सदर थाना क्षेत्र के कसिमपुर गांव में बीते सोमवार को दो पक्षों की महिलाओं में सरकारी नल पर पानी भरने को लेकर मामूली विवाद हुआ था. मामले ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों से लैस होकर आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक चले खूनी संघर्ष में आरोपी पक्ष के एक दर्जन लोग घायल हुए थे. जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने शांतिभंग के अंदेशे में 9 लोगों को हिरासत में भी लिया था.

Intro:धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव कासिमपुर में दो समुदायों के बीच मामूली विवाद से उपजे बड़े झगड़े ने आज नया रूप ले लिया। एक पक्ष के सैकड़ों की तादाद में लोगों ने लामबंद होकर समाज विशेष के लोगों के घरों पर लाठी-डंडों और पत्थरों से धावा बोल दिया। आरोपियों ने घरों में घुसकर पत्थरों से जमकर तोड़फोड़ की। आरोपियों के हमले से आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। समाज विशेष के महिला और पुरुषों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलक्टर राकेश जायसवाल को ज्ञापन प्रेषित कर जान माल की गुहार लगाई है।





Body:कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से पीड़ित महिला और पुरुषों ने बताया कि आज सुबह समाज विशेष के लोग खेतों पर काम करने गए थे और उनके बच्चे और महिलाएं घरों पर काम कर रही थी। इसी दौरान सैकड़ों की तादाद में लामबंद होकर लोगों ने उनके घरों पर धावा बोल दिया। पीड़ितों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि आरोपियों ने घर में घुसकर जमकर पत्थरों से तोड़फोड़ की। पीड़ितों के आशियाने धराशाई कर दिए। घरों की दीवारों और छतों को टाकियों और हथौड़ों से तोड़ा गया। घरों के अंदर आग लगाई गई। सरिया पत्थरों और लाठियों से बाइकों को तोड़ दिया गया। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई और बच्चों के साथ जमकर मारपीट की। आरोपियों ने करीब 1 घंटे तक घर में तोड़फोड़ कर जमकर उत्पात मचाया। आरोपियों के किए गए हमले में आधा दर्जन लोग पीड़ितों के घायल हुए हैं। जिनका जिला राजकीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

 यह है मामला

सदर थाना क्षेत्र के गांव कासिमपुर में बीते कल दो पक्षों की महिलाओं में सरकारी नल पर पानी भरने को लेकर मामूली विवाद हुआ था। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों से लैस होकर आमने-सामने हो गए। दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक चले खूनी संघर्ष में आरोपी पक्ष के एक दर्जन लोग घायल हुए थे। जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शांतिभंग के अंदेशे में 9 लोगों को हिरासत में भी लिया था। लेकिन आरोपी पक्ष के लोगों ने आज बदला लेने की नीयत से सैकड़ों की तादाद में लामबंद होकर समाज विशेष के लोगों के घरों पर धावा बोल दिया। आरोपियों द्वारा किए गए हमले में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। वहीं घरों में जमकर तोड़फोड़ की गई है।




Conclusion:जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर पीड़ित परिवारों ने जान माल के बचाव की गुहार लगाई है। साथ ही पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
1,Byte - महारानी,पीड़िता
2,Byte - कुमरसेन, पीड़ित
Report
Neeraj Sharma
Dholpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.