धौलपुर. जिले के सैंपऊ कस्बे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब धान की पतासी से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक किसी अज्ञात कारण से आग लग गई. जिसके बाद बाजार में मौजूद लोगों ने आग की जानकारी जब ट्रैक्टर चालक को दी तो ट्रैक्टर चालक ने हिम्मत नहीं हारी और चालक ने साहस का परिचय देते हुए ट्रैक्टर की गति तेज कर दी और ट्रैक्टर ट्रॉली को कस्बे से बाहर ले गया.
वहीं ट्रैक्टर चालक की सूझबूझ और साहस की चर्चा घंटों चलता रही. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया कि धान की पतासी से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली खरागढ़ की तरफ से बाड़ी की ओर जा रहा था. जैसे ही ट्रैक्टर सैंपऊ के मुख्य बाजार में पहुंचा तो किसी अज्ञात कारण से ट्रैक्टर ट्रॉली में भरी हुई धान की पतासी में आग लग गई.
पढ़ेंः राजसमंद के नाथद्वारा में जूते के गोदाम में लगी आग, 30 लाख से अधिक का नुकसान
आग की लपटों को देख बाजार में अफरा तफरी मच गई, लेकिन जैसे ही ट्रैक्टर चालक को घटना की जानकारी लोगों ने दी तो चालक ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए ट्रैक्टर की गति बढ़ा दी और कस्बे से बाहर ले गया. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के कहना कि ट्रैक्टर चालक अगर सूझबूझ नहीं दिखाता तो जन हानि भी हो सकती थी.