धौलपुर. जिले की बाड़ी सदर थाना पुलिस और पुलिस की स्पेशल टीम ने मुखबिर की सूचना पर बामनी नदी के पास खटाने पुरा गांव में कार्रवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी के 60 ट्राली से अधिक भंडारण को खुर्दबुर्द किया. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बजरी माफिया मौके से फरार हो गए है. पुलिस द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
गौरतलब है कि जिलेभर में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर बदमाशों और बजरी माफियाओं के खिलाफ विशेष धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है. एसपी ने बताया कि धौलपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाड़ी सदर थाना इलाके की बामनी नदी के पास खटाने का पुरा गांव सुप्रीम कोर्ट प्रतिबंधित चंबल बजरी का माफियाओं द्वारा भण्डारण किया जा रहा है.
ऐसे में बिना देर किए मुखबिर की सूचना पर जिला मुख्यालय से पुलिस की स्पेशल टीम को रवाना किया गया. बाड़ी पुलिस को साथ लेकर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देकर छापा मारा. पुलिस के काफिले को देख बजरी माफिया भागने में सफल रहे.
पढ़ेंः 22 साल की वर्षा का पंच, IAS की पत्नी को हराकर बनीं सरपंच
पुलिस ने मौके से 60 ट्राली से अधिक चंबल बजरी को मौके से जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि मौके पर जेसीबी मशीन बुलाकर अवैध बजरी के भण्डारण को खुर्दबुर्द किया गया है. पुलिस ने कहा कि बजरी माफियाओं को चिन्हित कर लिया गया है. जिन्हे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस का बजरी माफियाओं के खिलाफ धर पकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा.