ETV Bharat / state

धौलपुर में डीजीपी सखी योजना की शुरुआत, अब घर-घर जाकर देंगी बैंकिंग सेवाएं - सखी योजना की शुरुआत

धौलपुर कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने गुरुवार को ग्रामीण आजीविका विकास परिषद कार्यालय में डीजीपी सखी योजना का शुभारंभ किया है. अब जिले में डीजीपी सखी अब घर-घर और गांव-गांव जाकर बैंकिंग ट्रांजेक्शन करेगी. इसके लिए जिले की 180 ग्राम पंचायतों में डीजीपी सखियों को नियुक्त किया जाएगा.

sakhi yojna, Dholpur news, Dholpur dm
धौलपुर में सखी योजना की शुरुआत
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 3:00 PM IST

धौलपुर. जिले में डीजीपी सखी अब घर-घर और गांव-गांव जाकर ट्रांजेक्शन करेगी. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने गुरुवार को ग्रामीण आजीविका विकास परिषद कार्यालय पर पहुंचकर इस योजना का शुभारंभ किया है. इस दौरान आजीविका विकास परिषद की महिलाओं को ट्रांजेक्शन करने के लिए डिजिटल मशीन भी प्रदान की गई है. इसके लिए महिलाओं को 5 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी. उसके बाद महिलाएं गांव-गांव जाकर बैंकिंग सेवा का ट्रांजेक्शन करेगी. जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत को डीजीपी सखी से जोड़ा जाएगा.

धौलपुर में सखी योजना की शुरुआत

कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया बैंक लेनदेन को सुगम और डिजिटल बनाने के लिए सरकार की मंशा के अनुरूप डीजीपी सखी योजना की शुरुआत की गई है. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इसके लिए जिम्मा दिया गया है. ग्रामीण महिलाओं को इससे बड़ा रोजगार मिलेगा. साथ ही महिलाएं डिजिटल बैंकिंग पद्धति से लाभान्वित होंगी. इसके लिए महिलाओं को 5 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी. डेमो के तौर पर स्वयं सहायता समूह की 15 महिलाओं को ट्रांजेक्शन करने के लिए किट दी गई है.

उन्होंने बताया कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक सखी को नियुक्त किया जाएगा. महिलाएं गांव में जाकर पेंशन के भुगतान, मनरेगा के भुगतान, स्कॉलरशिप भुगतान के अलावा अन्य सामान्य बैंकिंग विड्रॉल की सेवाएं देंगी. जिससे ग्रामीण महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा. वहीं आमजन और ग्रामीणों को बैंकिंग सेवा का लाभ लेने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक का APO हुए DIG पर बड़ा बयान, कहा- लक्ष्मण गौड़ को बचाने की कोशिश की जा रही है

कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में भी जिला प्रशासन ने डोर टू डोर बैंकिंग सुविधा लोगों को दिलाई थी, जिसमें जिले के गरीब और आमजन को 165 करोड़ की राशि को घर बैठे दिलाया था. करीब 7 लाख लोग जिले के इस राशि से लाभान्वित हुए थे. कलेक्टर ने बताया कि डीजीपी सखी प्रत्येक ग्राम पंचायत में होंगी. जिले की 180 ग्राम पंचायतों में डीजीपी सखियों को नियुक्त कर ट्रांजैक्शन की सुविधा घर बैठे उपलब्ध कराई जाएगी.

धौलपुर. जिले में डीजीपी सखी अब घर-घर और गांव-गांव जाकर ट्रांजेक्शन करेगी. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने गुरुवार को ग्रामीण आजीविका विकास परिषद कार्यालय पर पहुंचकर इस योजना का शुभारंभ किया है. इस दौरान आजीविका विकास परिषद की महिलाओं को ट्रांजेक्शन करने के लिए डिजिटल मशीन भी प्रदान की गई है. इसके लिए महिलाओं को 5 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी. उसके बाद महिलाएं गांव-गांव जाकर बैंकिंग सेवा का ट्रांजेक्शन करेगी. जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत को डीजीपी सखी से जोड़ा जाएगा.

धौलपुर में सखी योजना की शुरुआत

कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया बैंक लेनदेन को सुगम और डिजिटल बनाने के लिए सरकार की मंशा के अनुरूप डीजीपी सखी योजना की शुरुआत की गई है. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इसके लिए जिम्मा दिया गया है. ग्रामीण महिलाओं को इससे बड़ा रोजगार मिलेगा. साथ ही महिलाएं डिजिटल बैंकिंग पद्धति से लाभान्वित होंगी. इसके लिए महिलाओं को 5 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी. डेमो के तौर पर स्वयं सहायता समूह की 15 महिलाओं को ट्रांजेक्शन करने के लिए किट दी गई है.

उन्होंने बताया कि जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक सखी को नियुक्त किया जाएगा. महिलाएं गांव में जाकर पेंशन के भुगतान, मनरेगा के भुगतान, स्कॉलरशिप भुगतान के अलावा अन्य सामान्य बैंकिंग विड्रॉल की सेवाएं देंगी. जिससे ग्रामीण महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा. वहीं आमजन और ग्रामीणों को बैंकिंग सेवा का लाभ लेने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक का APO हुए DIG पर बड़ा बयान, कहा- लक्ष्मण गौड़ को बचाने की कोशिश की जा रही है

कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में भी जिला प्रशासन ने डोर टू डोर बैंकिंग सुविधा लोगों को दिलाई थी, जिसमें जिले के गरीब और आमजन को 165 करोड़ की राशि को घर बैठे दिलाया था. करीब 7 लाख लोग जिले के इस राशि से लाभान्वित हुए थे. कलेक्टर ने बताया कि डीजीपी सखी प्रत्येक ग्राम पंचायत में होंगी. जिले की 180 ग्राम पंचायतों में डीजीपी सखियों को नियुक्त कर ट्रांजैक्शन की सुविधा घर बैठे उपलब्ध कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.