धौलपुर. जिले के बसई डांग थाना क्षेत्र के गांव सायपुर करणसिंह का पुरा में बुधवार करीब शाम 3.30 में बजे चंबल के कुख्यात डकैत सरगना जगन गुर्जर ने गांव पहुंचकर एक परिवार को बंधक बना लिया. डकैत और उसके साथियों ने पहले महिलाओं और बच्चों से मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया और जब इतने में भी मन नहीं भरा तो हैवानों ने उसके बाद महिलाओं के कपडे़ उतरवाकर हथियारों की नोक पर गांव में घुमाया.
करीब 1 घंटे तक चले इस घिनौने कृत्य के बाद डकैत स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर फरार हो गया. पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना स्थानीय बसई डांग थाना पुलिस को दी. पुलिस ने बीती देर रात गांव पहुंचकर महिलाओं को बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया जहां उपचार किया जा रहा है.
पीड़ित परिवार के मुखिया ने बताया कि गांव में पानी का अभाव होने पर घर के सभी पुरुष पशुओं को लेकर उत्तर प्रदेश में पलायन कर गए थे. महिला और बच्चे घर पर अकेले रह रहे थे. इसी दौरान बुधवार डकैत जगन गुर्जर अपने तीन साथियों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से गांव पहुंच गया. डकैत ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों से मारपीट की. घर में मारपीट कर दस्यु जगन डकैत ने महिलाओं के कपड़े उतरवाकर नंगा करवा दिया. उसके बाद दस्यु मारपीट कर हथियारों की नोक पर महिलाओं को गांव के बाहर ले गया. तीन महिलाओं को गांव में बेआबरू कर नंगा घुमाया गया. उन हैवानों ने महिला की इज्जत उतार कर मानवता को शर्मसार कर दिया.
महिलाएं जान बचाने की भीख मांगती रही लेकिन ग्रामिणों में से कोई मदद के लिये आगे नहीं आया. करीब 1 घंटे तक महिला और बच्चों से मारपीट करने के बाद दस्यु स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठकर फरार हो गया. दस्यु के जाने के बाद महिलाओं ने मोबाइल फोन पर घटना से परिवार के पुरुष लोगों को अवगत कराया.
सभी भाई गांव पहुंच गए जहां महिलाओं और बच्चों की हालत देखकर सभी के होश उड़ गए. पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना स्थानीय बसई डांग थाना पुलिस को दी. देर रात पुलिस गांव पहुंच गई. पुलिस ने गांव पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर ग्रामीणों से जानकारी हासिल की. घायल अवस्था में महिलाओं और बच्चों को बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया गया. जहां पुलिस ने महिलाओं का मेडिकल कराया है.
डकैत दस्यु जगन गुर्जर ने इस घटना से पूर्व शहर में मचाया तांडव
बसई डांग थाना क्षेत्र की घटना से पूर्व दस्यु जगन डकैत ने बाड़ी शहर के मुख्य बाजार में राजकीय अस्पताल के सामने चाय बिक्रेता द्वारा पैसे मांगने पर दुकानदारों से मारपीट कर हवाई फायर किए थे. जिससे बाजार में दहशत फैल गई. दस्यु के खोफ से बाजार बंद हो गया. दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई और दुकानों को बंद कर भाग गए. घटना के करीब आधा घंटे बाद पुलिस पहुंची थी लेकिन तब तक दस्यु फरार हो चुका था. बाड़ी शहर में वारदात को अंजाम देकर दस्यु अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर बसई डांग थाना क्षेत्र के गांव सायपुर करण सिंह का पुरा पहुंच गया. जहां एक परिवार की महिलाओं और बच्चों को बंधक बनाकर मारपीट की गई. जिसके बाद दस्यु ने हथियारों की नोक पर तीन महिलाओं को नंगा कर गांव में घुमाया.
पानी के अभाव में पीड़ित परिवार के पांचों भाई दो माह पूर्व मवेशी को लेकर कर गए थे गांव से पलायन
पीड़ित परिवार के मुखिया ने बताया कि गांव में पानी का अभाव होने पर अपने भाईयों को साथ लेकर 2 महिने पूर्व मवेशियों को पालने के लिए उत्तर प्रदेश पलायन कर गए थे. ऐसे में घर पर सिर्फ महिला और बच्चे रह रहे थे. बुधवार शाम दस्यु जगन गुर्जर ने अपने साथियों के साथ गांव पहुंचकर महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट की. दस्यु ने महिलाओं को बंधक बनाकर और नंगा कर हथियारों की नोक पर पूरे गांव में घुमाकर अपनी सारे हदें पार कर दी. घर की महिलायें डकैतों से रहम की भीख मांगती रही लेकिन किसी ने एक न सुनी. वहीं ग्रामिणों में से भी कोई बचाने को आगे नहीं आया. महिलाओं की इज्जत लूट कर और मारपीट कर डकैत अपने साथियों के साथ गाड़ी में सवार होकर फरार हो गया.
जमानत पर जेल से छूटकर बाहर था दस्यु जगन
लंबे समय से चंबल घाटी का आतंक रहा कुख्यात सरगना डकैत दस्यु जगन गुर्जर हाल ही में कारागार से जमानत पर छूटकर आया हैं. कुछ समय से दस्यु घर पर शांत रहा. मगर12 जून से बाड़ी शहर में मारपीट कर और फायरिंग कर फिर से अपने इरादों को बता दिया. इससे पूर्व दस्यु जगन डकैत ने आईजी भरतपुर के समक्ष आत्मसमर्पण किया था लेकिन जेल से जमानत पर आने के बाद फिर से अपराध की दुनिया में फिर से दस्तक दे दिया हैं.
राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों में करीब 100 मामले दर्ज हैं
दस्यु जगन डकैत के खिलाफ राजस्थान सहित मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में करीब 100 संगीन मामले दर्ज हैं. दर्ज मामलों में अधिकांश हत्या के प्रयास, लूट, फिरौती, अपहरण, नकबजनी, डकैती आदि मामले दर्ज हैं.
बता दें कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन के समय दस्यु जगन डकैत गुर्जर ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के धौलपुर निवास को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी.
प्रकरण में बसई डाँग थाने के हेड कांस्टेबल नारायण शर्मा ने बताया कि डकैत जगन गुर्जर ने गांव पहुंचकर महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट की है. महिलाओं को बेआबरू और नंगा कर गांव में घुमाया गया हैं. पुलिस ने घायल महिला और बच्चों को बाड़ी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया हैं. घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं. उधर दस्यु के खौफ से पीड़ित परिवार दहशत में बना हुआ है.