ETV Bharat / state

पड़ोसी राज्यों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के देखते हुए धौलपुर में रविवार तक लगा कर्फ्यू

धौलपुर जिले के निकटवर्ती मध्यप्रदेश के जिले ग्वालियर और मुरैना में गत एक महीने में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. इसको देखते हुए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने रविवार तक जिले में कर्फ्यू लगा दिया.

धौलपुर न्यूज, dholpur news, dholpur corona upda
धौलपुर में रविवार तक लगा कर्फ्यू
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 9:08 PM IST

धौलपुर. जिले की सीमा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने के आदेश दिये हैं.

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि वर्तमान में धौलपुर जिले के निकटवर्ती मध्यप्रदेश के जिले ग्वालियर और मुरैना में गत एक महीने में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. इसके साथ ही उत्तरप्रदेश के आगरा जिले में भी कोरोना संक्रमण का फैलाव हो रहा है और धौलपुर जिले के निवासियों का आगरा से काफी अधिक आवागमन रहता हैं. इसको दृष्टिगत रखते हुये मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के उक्त जिलों की सीमा से धौलपुर में प्रवेश कर रहे वाहनों और व्यक्तियों के प्रवेश पर निगरानी रखी जा रही है.

धौलपुर में रविवार तक लगा कर्फ्यू

इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने बताया कि स्थिति को देखते हुए जिले के सागरपाड़ा और बरैठा बॉर्डर पर अस्थाई बैरीकेड लगाये जाने के निर्देश दिए है और जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों और वाहनों की सघनता से जांच करने के उपरांत ही उन्हें प्रवेश दिया जाये. उन्होनें चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सुबह 6 बजे से विभिन्न पारियों में स्टाफ लगाये जाए. जिनके द्वारा रिकॉर्ड संधारण किया जाए और थर्मल स्क्रीनिंग करने के उपरांत ही उन्हें प्रवेश दिया जाए.

पढ़ेंः बीकानेर में नए कलेक्टर के लिए चुनौती बना कोरोना संक्रमण

वहीं जिन व्यक्तियों में गंभीर रोगों के लक्षण पाए जाते हैं, उनके क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था करवाई जाए, ताकि संक्रमण की संभावनाओं और सीमित को समाप्त किया जा सकें. उन्होनें बताया कि ग्वालियर और मुरैना के नजदीकी के कारण हमें ज्यादा सावधानी की जरूरत है. इन जिलों ने धौलपुर के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. ऐसे में धौलपुर जिले को बचाने के लिए बरैठा और सागरपाड़ा की सीमा पर सतर्कता की आवश्यकता है.

पढ़ेंः बाड़मेर: चौहटन में एसडीएम ने किया कर्फ्यू क्षेत्र का दौरा

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रत्येक शनिवार रात को 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक धौलपुर जिले के सम्पूर्ण क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया जाता है. क्षेत्र में किसी भी प्रकार से व्यक्तियों और वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. यह आदेश हाइवे पर भारी वाहन, रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, दूध की दुकानें, शराब की दुकानें, चिकित्सा संस्थान, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, उद्योग और फैक्ट्रियों के कार्मिकों के लिये लागू नहीं होगा.

धौलपुर. जिले की सीमा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने के आदेश दिये हैं.

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि वर्तमान में धौलपुर जिले के निकटवर्ती मध्यप्रदेश के जिले ग्वालियर और मुरैना में गत एक महीने में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. इसके साथ ही उत्तरप्रदेश के आगरा जिले में भी कोरोना संक्रमण का फैलाव हो रहा है और धौलपुर जिले के निवासियों का आगरा से काफी अधिक आवागमन रहता हैं. इसको दृष्टिगत रखते हुये मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के उक्त जिलों की सीमा से धौलपुर में प्रवेश कर रहे वाहनों और व्यक्तियों के प्रवेश पर निगरानी रखी जा रही है.

धौलपुर में रविवार तक लगा कर्फ्यू

इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने बताया कि स्थिति को देखते हुए जिले के सागरपाड़ा और बरैठा बॉर्डर पर अस्थाई बैरीकेड लगाये जाने के निर्देश दिए है और जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों और वाहनों की सघनता से जांच करने के उपरांत ही उन्हें प्रवेश दिया जाये. उन्होनें चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सुबह 6 बजे से विभिन्न पारियों में स्टाफ लगाये जाए. जिनके द्वारा रिकॉर्ड संधारण किया जाए और थर्मल स्क्रीनिंग करने के उपरांत ही उन्हें प्रवेश दिया जाए.

पढ़ेंः बीकानेर में नए कलेक्टर के लिए चुनौती बना कोरोना संक्रमण

वहीं जिन व्यक्तियों में गंभीर रोगों के लक्षण पाए जाते हैं, उनके क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था करवाई जाए, ताकि संक्रमण की संभावनाओं और सीमित को समाप्त किया जा सकें. उन्होनें बताया कि ग्वालियर और मुरैना के नजदीकी के कारण हमें ज्यादा सावधानी की जरूरत है. इन जिलों ने धौलपुर के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. ऐसे में धौलपुर जिले को बचाने के लिए बरैठा और सागरपाड़ा की सीमा पर सतर्कता की आवश्यकता है.

पढ़ेंः बाड़मेर: चौहटन में एसडीएम ने किया कर्फ्यू क्षेत्र का दौरा

जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रत्येक शनिवार रात को 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक धौलपुर जिले के सम्पूर्ण क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया जाता है. क्षेत्र में किसी भी प्रकार से व्यक्तियों और वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. यह आदेश हाइवे पर भारी वाहन, रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, दूध की दुकानें, शराब की दुकानें, चिकित्सा संस्थान, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, उद्योग और फैक्ट्रियों के कार्मिकों के लिये लागू नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.