धौलपुर. जिले में एक अज्ञात बदमाश ने मोबाइल फोन पर एक व्यक्ति से 20 हजार रुपए रंगदारी की मांग करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी है. बता दें कि आज्ञात ने रंगदारी न देने पर कॉलेज में पढ़ रही उसकी पुत्री को उठाने की बात भी की है. बदमाश की धमकी से पीड़ित और उसका परिवार दहशत में है. इस मामले पर पीड़ित ने बाड़ी कोतवाली थाने में बदमाश के खिलाफ रिपोर्ट दी है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू (criminal threatened a person for extortion in Dholpur) की.
बाड़ी शहर के गर्ल्स स्कूल के सामने रहने वाले पीड़ित हरेश कुमार अग्रवाल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसके मोबाइल पर दस-पंद्रह दिनों से अज्ञात बदमाश फोन कर रंगदारी की मांग कर रहा हैं. उसने बताया कि आरोपी ने रंगदारी नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी और कॉलेज में पढ़ रही उसकी पुत्री को उठाने की बात भी की. पीड़ित ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 2 जून की दोपहर बदमाश ने मोबाइल पर उसे फोन करके धमकी देते हुए कहा कि, तुमने मेरी बात नहीं मानी, अब अंजाम भुगतने को तैयार हो जाओ. इसके बाद पीड़ित हरेश कुमार ने बाड़ी कोतवाली थाना में अज्ञात बदमाश के खिलाफ (Unknown miscreant threatened a person in Dholpur) तहरीर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.