बाड़ी (धौलपुर) विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के प्रयास से फिर कोविड वार्ड शुरू करने के आदेश दिए गए हैं. बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में बने कोविड वार्ड को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने 1 मई 2021 को ऑक्सीजन की कमी का हवाला देते हुए बंद करने के आदेश निकाल दिए. जब इसकी जानकारी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को हुई, तो वह तुरंत जयपुर निकल गए और जयपुर में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा सहित अन्य अधिकारियों से वार्ता की. इसके बाद सामान्य चिकित्सालय में कोविड वार्ड को शुरू कराने के आदेश जारी किए गए हैं.
बाड़ी सामान्य चिकित्सालय के लिए 60 ऑक्सीजन सिलेंडर 25 कोविड मरीजों को प्रतिदिन मिलेंगे. कोविड वार्ड के लिए ऑक्सीजन चालू कर विधायक मलिंगा और उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा ने कोविड वार्ड का शुभारंभ किया. साथ ही कोविड वार्ड का निरीक्षण कर चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. शिव दयाल मंगल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके बाद विधायक मलिंगा और उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा ने सभी चिकित्सकों की स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
विधायक मलिंगा ने बैठक में बताया कि बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में एक एनिस्थिया का चिकित्सक और दो अन्य चिकित्सक लगाए जाएंगे, जो कोविड मरीजों का उपचार करेंगे. विधायक मलिंगा लगातार सामान्य चिकित्सालय का निरीक्षण कर चिकित्सालय की व्यवस्थाओ को देख रहे हैं. सामान्य चिकित्सालय में सिलेंडर से लेकर अन्य संसाधनों की अगर कमी होती है, तो विधायक तुरंत गंभीरता से उसकी पूर्ति करा रहे हैं. विधायक मलिंगा ने बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में ब्लड कलेक्शन और ट्रांसपोर्टिंग वैन के लिए 38 लाख रुपये विधायक निधि से दिए थे और बाड़ी चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट भी लगवा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- जोधपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन को ब्लैक मार्केट में बेचने के आरोप में नर्सिंगकर्मी गिरफ्तार
वहीं बैठक में उपस्थित चिकित्सालय के सभी कार्मिकों को संबोधित कर बाड़ी उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा ने कहा कि चिकित्सालय के सभी छोटे और बड़े कर्मचारी चिकित्सालय में समय से आये और अपनी अपनी ड्रेस पहनकर आए, जिससे चिकित्सालय में दिखाने आने वाले मरीजों के परिजनों को आपकी पहचान हो सके. साथ ही उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा ने चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. शिवदयाल मंगल से इस महामारी के दौर में चिकित्सालय के सफाई कर्मचारी से लेकर चिकित्सक तक को हाथ के दस्ताने, मुंह पर बांधने के लिए मास्क, हाथों को साफ करने के लिए सैनिटाइजर आदि संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.