धौलपुर. जिले के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश (Congress leader Mohan Prakash Dholpur visit) ने जन जागरण यात्रा (Congress Jan Jagran Yatra) के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए हैं. मोदी सरकार को किसान एवं आमजन का विरोधी बताते हुए देश बेचने के गंभीर आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस महासचिव मोहन प्रकाश ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियां जटिल बनती जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दमनकारी नीति अपनाकर देश को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं. पूरे देश के अंदर कांग्रेस पार्टी ने जन जागरण अभियान की शुरुआत की है.
पढ़ें- मोदी सरकार पर जमकर बरसे मोहन प्रकाश, गहलोत-पायलट पर बोले- दोनों के बीच बातचीत और बेहतर होगी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पार्टी जन-जन तक मोदी सरकार की लूट और झूठ को उजागर करने का काम कर रही है. देश में महंगाई आसमान छू रही है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. किसानों पर अत्याचार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश को बेचने का काम कर रही है. मोदी सरकार ने किसानों के साथ दमनकारी नीति अपनाकर अत्याचार किया है.
मोदी सरकार की नीतियों पर प्रहार
भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों को जन जागरण अभियान के माध्यम से आमजन के सामने उजागर किया जा रहा है. मोदी सरकार चहेते लोगों को फायदा पहुंचा रही है. उन्होंने कहा जन जागरण यात्रा के माध्यम से समाज के लोगों को कांग्रेस द्वारा जागरूक किया जा रहा है. जनजागरण यात्रा (Congress Jan Jagran Yatra) में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, ब्लॉक अध्यक्ष विनीत शर्मा, सत्य प्रकाश शर्मा और महेश शर्मा मौजूद रहे.