धौलपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में आटा मिल, तेल मिल, दाल मिल, हॉल सेलर, किराना स्टोर सहित अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालक से उनकी समस्याओं के बारे में विचार विमर्श कर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए.
उन्होंने उत्पादन सहित लेवर आदि संबंधी समस्याओं को जाना और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ग्राहकों की समस्याओं का ध्यान रखा जाए. उन्होंने दर निर्धारण करने के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि इस महामारी के दौरान मानवीय मूल्यों का भी ध्यान रखा जाए. उपभोक्ता भंडार के संबंध में भंडार गृहों की सघनता से जांच कराने हेतु फ्लाइंग स्क्वायड गठित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं हेतु घर बैठे सुविधाएं मिल सके, इसके लिए मोबाइल वैन चलाने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- कर्फ्यू के आदेश के बाद राजस्थान विवि के हॉस्टल्स से विद्यार्थी घर लौटने लगे
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अवैध गुटखा, बीड़ी, तम्बाकू एवं अन्य खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी, जमाखोरी करने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सख्त कानून कार्रवाई की जाएगी. सभी खाद्य पदार्थों की कीमतों पर नियंत्राण रखने के निर्देश दिए. ज्यादा राशि वसूलने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. इसके लिए निगरानी टीम गठित की गई हैं.