ETV Bharat / state

धौलपुर में सर्द हवाओं और हल्की बारिश से बढ़ी ठंडी, जन जीवन अस्त-व्यस्त - सर्द हवाओं और हल्की बारिश

धौलपुर में मामूली बून्दाबान्दी और सर्द हवाओं से अचानक ठंडी बढ़ गई है. जिससे लोगों को घरों में कैद होने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं आजमन जान बचाने के लिए आग जलाकर अलावों का सहारा ले रहे हैं.

Dholpur news, Cold increased, धौलपुर समाचार, जन जीवन अस्त-व्यस्त
सर्द हवाओं और हल्की बारिश से बढ़ी ठंडी की वजह से जन जीवन अस्त-व्यस्त
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 1:29 PM IST

धौलपुर. जिले में गुरुवार फिर से मौसम बदल गया. मामूली बून्दाबान्दी ने पर्यवरण में ठंडक घोल दी. सुबह से ही सर्द हवाओं ने लोगों को घरों में कैद रखने के लिए मजबूर कर दिया. आजमन अधिकांश आग जलाकर अलावों का सहारा लेते हुए दिखाई दिए. स्कूल जाने वाले बच्चों को भी भारी परेशानी के दौर से गुजरना पड़ा. सर्द हवाओं और सर्दी ने आमजन के जन जीवन को खासा प्रभावित कर दिया. वही वन्यजीव और मबेशी भी कड़ाके की सर्दी से विचलित रही.

सर्द हवाओं और हल्की बारिश से बढ़ी ठंडी की वजह से जन जीवन अस्त-व्यस्त

बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह से ही धौलपुर जिले में सर्द हवाएं शुरू हो गई. आसमान में घने बादल छाने के साथ सर्दी ने एकदम दस्तक दे दी. जिससे लोगों की दिनचर्चा पर भारी असर दिखाई दिया. बाजारों और सड़कों पर वाहनों और आवगमन की रफ्तार काफी धीमी रही. शहर के प्रमुख बाजरों में सन्नाटा पसरा रहा. सार्द हवाओं ने लोगों को घरों में कैद करने को मजबूर कर दिया. आमजन के साथ वन्यजीव और मबेशी पर भी सर्दी का बड़ा असर पड़ा है.

यह भी पढ़ें- धौलपुर के जंगल में खून से लथपथ मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों को भी भारी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है. जिले में सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे. हालांकि मामूली बूंदाबंदी भी हुई. जिससे पर्यावरण में ठंडक और घुल गई. वहीं रवि फसल के लिए सर्दी काफी लाभकारी मानी जा रही है. सरसों, आलु और गेंहू की फसल के लिए बारिश हुई तो किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है. बताया जा रहा है कि तीनों फसलों में मौजूदा समय में सख्त पानी की जरुरत है. वहीं अगर मौसम ज्यादा बिगड़ने पर ओलावृष्टि हुई, तो किसानों के लिए मुसीबत भी खड़ी हो सकती है.

बीकानेर में भी ठंड का प्रकोप जारी

बीकानेर में भी गुरुवार को अचानक सर्दी का असर तेज होता नजर आया. सुबह से ही सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे नजर आए, तो वहीं हल्की बूंदाबांदी के साथ दिन की शुरुआत हुई. वहीं दिन चढ़ने के साथ ही बारिश रुक-रुक कर तेज होती भी नजर आई. शहर के कई हिस्सों में मावठ की बारिश ने ठिठुरन को बढा दिया है.

सर्द हवाओं और हल्की बारिश से बढ़ी ठंडी की वजह से जन जीवन अस्त-व्यस्त

वहीं कोहरे के चलते बढ़ी सर्दी के साथ के साथ बारिश से हुई तेज ठंड ने सड़कों पर लोगों की आवाजाही एकदम कम होती नजर आई, तो वही लोग भी ठंड से बचने के लिए अलाव तापते से नजर आए.

धौलपुर. जिले में गुरुवार फिर से मौसम बदल गया. मामूली बून्दाबान्दी ने पर्यवरण में ठंडक घोल दी. सुबह से ही सर्द हवाओं ने लोगों को घरों में कैद रखने के लिए मजबूर कर दिया. आजमन अधिकांश आग जलाकर अलावों का सहारा लेते हुए दिखाई दिए. स्कूल जाने वाले बच्चों को भी भारी परेशानी के दौर से गुजरना पड़ा. सर्द हवाओं और सर्दी ने आमजन के जन जीवन को खासा प्रभावित कर दिया. वही वन्यजीव और मबेशी भी कड़ाके की सर्दी से विचलित रही.

सर्द हवाओं और हल्की बारिश से बढ़ी ठंडी की वजह से जन जीवन अस्त-व्यस्त

बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह से ही धौलपुर जिले में सर्द हवाएं शुरू हो गई. आसमान में घने बादल छाने के साथ सर्दी ने एकदम दस्तक दे दी. जिससे लोगों की दिनचर्चा पर भारी असर दिखाई दिया. बाजारों और सड़कों पर वाहनों और आवगमन की रफ्तार काफी धीमी रही. शहर के प्रमुख बाजरों में सन्नाटा पसरा रहा. सार्द हवाओं ने लोगों को घरों में कैद करने को मजबूर कर दिया. आमजन के साथ वन्यजीव और मबेशी पर भी सर्दी का बड़ा असर पड़ा है.

यह भी पढ़ें- धौलपुर के जंगल में खून से लथपथ मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों को भी भारी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है. जिले में सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे. हालांकि मामूली बूंदाबंदी भी हुई. जिससे पर्यावरण में ठंडक और घुल गई. वहीं रवि फसल के लिए सर्दी काफी लाभकारी मानी जा रही है. सरसों, आलु और गेंहू की फसल के लिए बारिश हुई तो किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है. बताया जा रहा है कि तीनों फसलों में मौजूदा समय में सख्त पानी की जरुरत है. वहीं अगर मौसम ज्यादा बिगड़ने पर ओलावृष्टि हुई, तो किसानों के लिए मुसीबत भी खड़ी हो सकती है.

बीकानेर में भी ठंड का प्रकोप जारी

बीकानेर में भी गुरुवार को अचानक सर्दी का असर तेज होता नजर आया. सुबह से ही सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे नजर आए, तो वहीं हल्की बूंदाबांदी के साथ दिन की शुरुआत हुई. वहीं दिन चढ़ने के साथ ही बारिश रुक-रुक कर तेज होती भी नजर आई. शहर के कई हिस्सों में मावठ की बारिश ने ठिठुरन को बढा दिया है.

सर्द हवाओं और हल्की बारिश से बढ़ी ठंडी की वजह से जन जीवन अस्त-व्यस्त

वहीं कोहरे के चलते बढ़ी सर्दी के साथ के साथ बारिश से हुई तेज ठंड ने सड़कों पर लोगों की आवाजाही एकदम कम होती नजर आई, तो वही लोग भी ठंड से बचने के लिए अलाव तापते से नजर आए.

Intro:धौलपुर जिले में आज फिर से मौसम बदल गया।मामूली बून्दाबान्दी ने पर्यवरण में ठंडक घोल दी। सुबह से ही सर्द  हवाओं ने लोगों को घरों में कैद रखने के लिए मजबूर कर दिया। आजमन अधिकांश आग जलाकर अलावों का सहारा लेते हुए दिखाई दिए। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी भारी परेशानी के दौर से गुजरना पड़ा। सर्द हवाओं और सर्दी ने आमजन के जन जीवन को खासा प्रभावित कर दिया। वही वन्यजीव एवं मबेशी भी कड़ाके की सर्दी से विचलित रही। 





Body:गौरतलब है कि आज सुबह से ही धौलपुर जिले में सर्द हवाएं शुरू हो गई। आसमान में घने बादल छाने के साथ सर्दी ने एकदम दस्तक दे दी। जिससे लोगों की दिनचर्चा पर भारी असर दिखाई दिया। बाजारों और सड़कों पर वाहनों और आवगमन की रफ़्तार काफी धीमी रही। शहर प्रमुख बाजरों में सन्नाटा पसरा रहा। सार्ड हवाओं ने लोगों को घरों में कैद  मजबूर कर दिया। आमजन के साथ वन्यजीव एवं मबेशी पर भी सर्दी का बड़ा असर पड़ा। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी भारी दिक्कतों का समाना करना पड़ा। जिले में सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे। हालाँकि मामूली बूंदाबंदी भी हुई। जिससे पर्यावरण में ठंडक और घुल गई। वही रवि फसल के लिए सर्दी काफी असरकारक में लाभकारी मानी जा रही है। सरसों आयलु और गेंहू की फसल के लिए बारिश हुई तो किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है।



Conclusion:तीनों में फसलों में मौजूदा समय में सख्त पानी की जरुरत है। वही अगर मौसम ज्यादा बिगड़ने पर ओलावृष्टि हुई तो किसानों के लिए मुसीबत भी खड़ी हो सकती है। 
1,Byte:- विनोद कुमार,स्थानीय नागरिक
2,Byte:- सुभाष शर्मा,स्थानीय नागरिक
3,Byte:- दिलीप कुशवाह,स्थानीय नागरिक
Report:-
Neeraj Sharma
Dholpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.