ETV Bharat / state

धौलपुरः वेतन नहीं मिलने से परेशान सफाई कर्मचारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन... - धौलपुर में सफाई कर्मचारियों का ज्ञापन

धौलपुर में पिछले 3 महीने से सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है. जिससे आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने पिछले तीन महीने का वेतन दिलाने के साथ कई मांगे रखी है.

dholpur news, rajasthan news
सफाई कर्मचारियों ने धौलपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 5:47 PM IST

धौलपुर. पिछले 3 महीने से सफाई कर्मचारी वेतन को लेकर नगर परिषद कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन नगर परिषद प्रशासन ने अभी तक उनका वेतन स्वीकृत नहीं किया है. जिसे लेकर सफाई कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं, शुक्रवार को अब नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने पिछले तीन महीने का वेतन दिलाने के साथ कई मांगें रखी है.

सफाई कर्मचारियों ने धौलपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मजदूर एवं सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि कोरोना काल में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर सफाई का जिम्मा उठाया था. शहर की सड़क और नालियों से लेकर अस्पताल के कोविड-19 केयर सेंटर्स की सफाई करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, लेकिन शहर की नगर परिषद ने पिछले 3 महीने से सफाई कर्मचारियों का वेतन स्वीकृत नहीं किया है. जिससे सफाई कर्मचारियों का भरण-पोषण नहीं हो पा रहा है.

साथ ही सफाई कर्मचारियों का समर्पित अवकाश और वर्दी का भुगतान भी नगर परिषद ने नहीं किया है. 2018 में सरकार ने आदेश जारी कर गैर वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों को नियुक्त किया था. लेकिन प्रशासन उन सफाई कर्मचारियों को अन्य सरकारी दफ्तरों में उपयोग कर रहा है. सफाई कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से सातवें वेतन का भुगतान कराए जाने की भी मांग रखी है.

ये भी पढ़ेंः धौलपुरः विवाहिता ने युवक पर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप, मामला दर्ज

अध्यक्ष ने बताया कि स्थाई सफाई कर्मचारियों के साथ नगर परिषद प्रशासन सौतेला व्यवहार कर रहा है. वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारी शहर को स्वच्छ रखने में विशेष मेहनत करते हैं. लेकिन पिछले 3 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है. उसके अलावा कई पुरानी मांगें भी लंबित चल रही हैं. ऐसे में आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन प्रेषित किया है. जिसमें मांगों को पूरी करने के साथ प्रशासन और सरकार को समस्या का निस्तारण ना करने पर उग्र आंदोन की चेतावनी दी है.

धौलपुर. पिछले 3 महीने से सफाई कर्मचारी वेतन को लेकर नगर परिषद कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन नगर परिषद प्रशासन ने अभी तक उनका वेतन स्वीकृत नहीं किया है. जिसे लेकर सफाई कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं, शुक्रवार को अब नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने पिछले तीन महीने का वेतन दिलाने के साथ कई मांगें रखी है.

सफाई कर्मचारियों ने धौलपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मजदूर एवं सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि कोरोना काल में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर सफाई का जिम्मा उठाया था. शहर की सड़क और नालियों से लेकर अस्पताल के कोविड-19 केयर सेंटर्स की सफाई करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, लेकिन शहर की नगर परिषद ने पिछले 3 महीने से सफाई कर्मचारियों का वेतन स्वीकृत नहीं किया है. जिससे सफाई कर्मचारियों का भरण-पोषण नहीं हो पा रहा है.

साथ ही सफाई कर्मचारियों का समर्पित अवकाश और वर्दी का भुगतान भी नगर परिषद ने नहीं किया है. 2018 में सरकार ने आदेश जारी कर गैर वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों को नियुक्त किया था. लेकिन प्रशासन उन सफाई कर्मचारियों को अन्य सरकारी दफ्तरों में उपयोग कर रहा है. सफाई कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से सातवें वेतन का भुगतान कराए जाने की भी मांग रखी है.

ये भी पढ़ेंः धौलपुरः विवाहिता ने युवक पर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप, मामला दर्ज

अध्यक्ष ने बताया कि स्थाई सफाई कर्मचारियों के साथ नगर परिषद प्रशासन सौतेला व्यवहार कर रहा है. वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारी शहर को स्वच्छ रखने में विशेष मेहनत करते हैं. लेकिन पिछले 3 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है. उसके अलावा कई पुरानी मांगें भी लंबित चल रही हैं. ऐसे में आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन प्रेषित किया है. जिसमें मांगों को पूरी करने के साथ प्रशासन और सरकार को समस्या का निस्तारण ना करने पर उग्र आंदोन की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.