धौलपुर. जिले के सैपऊ पुलिस थाने में गुरुवार को नागरिक समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कस्बे के गणमान्य नागरिक, दुकानदार और व्यापारी उपस्थित रहें. उसके अलावा मुस्लिम समाज के लोगों को भी बैठक में बुलाया गया.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सीओ विजय कुमार ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया है. लॉकडाउन की पालना के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा. कोरोना संक्रमण पूरे संसार में महामारी का रूप ले रहा है. इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही मुख्य उपचार है.
ये पढ़ेंः जोधपुर: SBI के कर्मचारियों ने कोविड-19 राहत कोष में जमा करवाएं 5 लाख रुपए
बैठक में सीओ ने कहा कि लॉकडाउन की पालना के लिए हर धर्म हर समाज के व्यक्ति को अपनी महती भूमिका अदा करनी होगी. केंद्र और राज्य सरकार लगातार कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रयासरत हैं. बैठक में दुकानदारों और फैक्ट्री संचालकों से कहा गया कि सोशल डिस्टेंस की पालना सुनिश्चित करें. दुकानों पर अनावश्यक रूप से भीड़ को जमा नहीं होने दें. वहीं सीओ ने सभी समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा के जितने भी पर्व और त्योहार हैं, उनको समाज में एकत्रित होकर नहीं मनाए. पूजा और इबादत अपने घरों में बंद होकर ही करें.
ये पढ़ेंः जोधपुर में Corona से पहली मौत, मरने के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटव
बाजार खुलने को लेकर सीओ ने कहा कि किसी भी प्रतिष्ठान या दुकान पर भीड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिस दुकान के सामने भीड़ अधिक पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. पुलिस ने दुकानदारों के लिए अब 3 घंटे का मार्केट खुलने का समय निर्धारित किया है. इस दौरान पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि लोक डाउन की पालना सुनिश्चित करें.