ETV Bharat / state

धौलपुरः सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, घने कोहरे से यातायात सहित आमजन की रफ्तार थमी

धौलपुर में बुधवार को सर्द हवाओं के साथ घनघोर कोहरे ने आमजन का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया . सुबह से ही चली सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है.

धौलपुर सर्द हवा, Chill winds in Dhaulpur
धौलपुर में सर्द हवाओं से ठिठुरन
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 4:28 PM IST

धौलपुर. बुधवार को जिले में आसमान में घनघोर कोहरे ने दस्तक दे दी है. उसके साथ ही सर्द हवाओं ने सर्दी में और इजाफा कर दिया. जिससे लोग ठिठुरते हुए दिखाई दिए. शहर के बाजारों में दिन में सड़के खाली रही. आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा.

धौलपुर में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

वहीं सर्दी के सितम ने बच्चे युवा और बुजुर्ग सभी को बेहाल कर दिया है. बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और दुकानें खाली दिखीं. वहीं सर्दी में पशु पालकों के लिए भारी मुसीबत रही. मबेशी पालन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

पढ़ें: भू-जल गर्भ की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी 'अटल भू-जल' : शेखावत

वहीं किसानों की माने तो कड़ाके की सर्दी हानिकारक मानी जा रही है. सिर्फ गेंहू फसल में सर्दी फायदेमंद है बाकी सरसों, आलू और मटर की फसल में सर्दी से नुक्सान की संभावना दिखाई दे रही है. खासकर सरसों और आलू की फसल में रोग दस्तक दे सकता है. जिससे फसल के उपत्पादन में गिरावट आ सकती है. दिन भर सर्द हवाओं से आमजन का जन जीवन भारी -प्रभावित रहा.

धौलपुर. बुधवार को जिले में आसमान में घनघोर कोहरे ने दस्तक दे दी है. उसके साथ ही सर्द हवाओं ने सर्दी में और इजाफा कर दिया. जिससे लोग ठिठुरते हुए दिखाई दिए. शहर के बाजारों में दिन में सड़के खाली रही. आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा.

धौलपुर में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

वहीं सर्दी के सितम ने बच्चे युवा और बुजुर्ग सभी को बेहाल कर दिया है. बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और दुकानें खाली दिखीं. वहीं सर्दी में पशु पालकों के लिए भारी मुसीबत रही. मबेशी पालन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

पढ़ें: भू-जल गर्भ की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी 'अटल भू-जल' : शेखावत

वहीं किसानों की माने तो कड़ाके की सर्दी हानिकारक मानी जा रही है. सिर्फ गेंहू फसल में सर्दी फायदेमंद है बाकी सरसों, आलू और मटर की फसल में सर्दी से नुक्सान की संभावना दिखाई दे रही है. खासकर सरसों और आलू की फसल में रोग दस्तक दे सकता है. जिससे फसल के उपत्पादन में गिरावट आ सकती है. दिन भर सर्द हवाओं से आमजन का जन जीवन भारी -प्रभावित रहा.

Intro:धौलपुर जिले में आज सर्द हवाओं के साथ घनघोर कोहरे ने आमजन का जन जीवन भारी प्रभावित कर दिया। सुबह से ही चली सर्द हवाओं ने ठिठुरन बड़ा दी। जिससे लोग अधिकांश घरों में कैद रहे। हाइवे सहित सड़कों पर यातायात भारी प्रभावित रहा। वाहनों की रफ़्तार काफी धीमी देखि गई। बाजारों सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सर्द हवाओं ने बड़ाई ठिठुरन ने लोगों को बेहाल कर दिया। वही रवि फसल के लिए कोहरा अब हानिकारक माना जा रहा है। 





Body:गौरतलब है कि आज सुबह से आसमान में घनघोर कोहरे ने दस्तक दे दी। उसके साथ ही सर्द  हवाओं ने सर्दी में और इजाफा कर दिया। जिससे लोग ठिठुरते हुए दिखाई दिए। शहर के बाजारों में दिन में सड़के खाली रही। आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा। सर्दी के सितम ने बच्चे युवा और बुजुर्ग सभी को बेहाल कर दिया। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। दुकाने खाली दिखी। वही सर्दी में पशु पालकों के लिए भारी मुसीबत रही। मबेशी पालन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। किसानों की माने तो कड़ाके की सर्दी  हानिकारक मानी जा रही है। सिर्फ गेंहू फसल में सर्दी फायदेमंद है वाकी सरसों आलू और मटर की फसल में सर्दी से नुक्सान की संभावना दिखाई दे रही है।  खासकर सरसों और आलू फसल में रोग दस्तक दे सकता है। जिससे फसल के उपत्पादन में गिरावट आ सकती है। दिन भर सार्ड हवाओं से आमजन का जिन जीवन भारी -प्रभावित हुआ।


Conclusion:सर्दी से बचने के लिए लोग अधिकांश आग के अलाव जलाकर सर्दी से निजात की जद्दोजहद में लगे रहे। 
1,Byte:- सोबरन सिंह, स्थानीय नागरिक
2,Byte:- सुभाष शर्मा,स्थानीय नागरिक
Report
Neeraj Sharma
Dholpur


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.