धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड स्थित संत नगर मार्ग पर आज अलसुबह करीब 4 बजे प्रिंस ट्रेडर्स गत्ता फैक्ट्री (Cardboard Factory Fire In Dholpur) में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग की लपटों के गुबार देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस और उपखंड प्रशासन को दी गई. मौके पर पहुंची बाड़ी और धौलपुर की दमकल गाड़ियों की मदद से करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
फैक्ट्री संचालक कुणाल शर्मा ने बताया कि आज अलसुबह करीब 4 बजे फैक्ट्री (Cardboard Factory Fire) में आग लगी थी. फैक्ट्री के अंदर पुराने कार्टून और गत्ते रखे हुए थे. अचानक लगी आग ने भयानक रूप ले लिया. फैक्ट्री के अंदर रखी सभी मशीनों और फर्नीचर के साथ पूरा सामान जलकर राख हो गया. फैक्ट्री संचालक के मुताबिक करीब 25 से 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
पढ़ें : Fire in Jaipur: दो मंजिला कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आग की सूचना मिलते ही धौलपुर और बाड़ी से दमकर की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची. आग इतनी भयंकर थी कि दो दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. मौके पर पहुंची स्थानीय बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस और उपखंड प्रशासन के अधिकारियों ने आग हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. आग कैसे लगी शॉर्ट सर्किट से या कोई अन्य कारण था इसका पता तो जांच के बाद ही लगेगा.