बाड़ी (धौलपुर). सदर थाना इलाके के गांव धन्नू का पुरा में दो पक्षो में विवाद हो गया. मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ा की दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों से लैस होकर आमने-सामने हो गए. करीब आधे घंटे तक चले खूनी संघर्ष में महिलाओं सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया. घटना में आधा दर्जन लोगों की गंभीर हालत बताई जा रही हैं.
खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है. सरपंच परिवार के राकेश कुमार ने उत्तम सिंह पर चुनावी रंजिश को लेकर आए दिन गांव में शराब पीकर झगड़ा करने के आरोप के साथ धारा तीन की धमकी देने का आरोप लगाया हैं, तो वहीं दूसरे पक्ष के उत्तम सिंह ने राकेश कुमार के परिवार की महिला से अवैध संबंधों के आरोप लगाए हैं.
मामला यूं हैं, कि सरपंच प्रतिनिधि राकेश कुमार और उत्तम सिंह के परिजनों में आज पुराने विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक लाठी-डंडों से खूनी संघर्ष चलता रहा. हमले में सरपंच प्रतिनिधि राकेश कुमार पहाड़िया पक्ष की 45 वर्षीय बबीता पत्नी मोहन, 18 वर्षीय सौरव पुत्र ओमी, 36 वर्षीय नीरज पुत्र डालचंद, 20 वर्षीय रूबी पुत्री राकेश कुमार, 24 वर्षीय गौरव पुत्र ओमी, 40 वर्षीय रेनू पत्नी राजीव घायल हुए हैं. वहीं दूसरे पक्ष के उत्तम सिंह सहित राजू पुत्र दुर्गा प्रसाद उम्र 30 वर्ष,विकास पुत्र उत्तम उम्र 25 वर्ष,
उत्तम पुत्र सोनाराम उम्र 58 वर्ष,दुर्गा प्रसाद पुत्र सोनाराम उम्र 55 वर्ष, रामदास पुत्र सोनाराम उम्र 42 वर्ष,कुमकुम पुत्री उत्तम उम्र 16 वर्ष,विमला पत्नी दुर्गा प्रसाद उम्र 56 वर्ष घायल हुए हैं.पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों के पर्चा बयान लेकर कार्यवाही शुरू कर दी हैं.
जमीनी विवाद को लेकर विवाद
धौलपुर जिले में कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव घड़ी खिराना में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगो ने दूसरे पक्ष के युवक पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया और गोली मार दी. हमले में युवक गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया.